कोरोना इंश्योरेस प्लांस की डेडलाइन IRDA द्वारा बढ़ाई गई। Corona Kavach और Corona Rakshak में से कोनसी पालिसी है आपके लिए बेहतर ऑप्शन

IRDA ने पिछले साल जून 2020 को कोरोना को लेकर शार्ट टर्म स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की गाइडलाइंस जारी कि थी। जिसके चलते इन्शुरन्स कंपनियों ने दो कोरोना पॉलिसीस लॉन्च की थी, Corona Kavach और Corona Rakshak.

corona kavach or corona rakshak, finvesco
Corona Kavach or Corona Rakshak

अभी तक जिन लोगो ने भी कोरोना कवरेज को लेकर कोई हेल्थ इन्शुरन्स नहीं लिया है उनके लिए यह डेडलाइन बढ़ाई गई है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कम अवधि वाले कोरोना स्पेशल हेल्थ पॉलिसी जारी करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है। जो की पहले 31 मार्च 2021 थी।  पिछले साल जून 2020 में IRDA ने कोरोना बीमारी को कवर करने के लिए इन्शुरन्स कंपनियों से कम अवधि के स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए गाइडलाइंस जारी कि थी। इन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की समय अवधि एक वर्ष से कम की होती है। 

यह दोनों पॉलिसीस है एक का नाम कोरोना कवच (Corona kavach) और दूसरी पालिसी है कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) 

अंतर Corona Kavach और Corona रक्षक पॉलिसीस में 

Difference in Corona Kavach and Corona Rakshak Policies 

  • कौन ऑफर कर सकता है : कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) पॉलिसी सभी प्रकार की बीमा कंपनी पेश कर सकती है इसके विपरीत कोरोना कवच (Corona kavach) पॉलिसी एक कोविड स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी है जिसे सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनीज द्वारा अनिवार्य रूप से जारी किया जाना जरुरी है. इसे लाइफ इन्शुरन्स कंपनियां द्वार नहीं उपलब्ध किया जा सकता हैं। 
  • न्यूनतम और अधिकतम  पालिसी कवर : कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) पॉलिसी में न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 2.5 लाख रुपये का ही कवर मिलता है. परन्तु कोरोना कवच (Corona kavach) पॉलिसी में न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 5 लाख तक का कवर मिलता है। 
  • हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज : कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) पॉलिसी के तहत कम से कम 72 घंटे अस्पताल में भर्ती होने पर ही कवरेज मिलेगा. परन्तु कोरोना कवच (Corona kavach) पॉलिसी में कवरेज तभी लागू होगा जब मरीज कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहा हों. इसके पश्चात कितने भी दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे हों, सम इंश्योर्ड की धन राशि के बराबर का अस्पताल खर्च हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी वहन करेगी.

  • पॉलिसी के प्रकार : कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) सिर्फ इंडिविजुअल ले सकते हैं.परन्तु कोरोना कवच (Corona kavach) को इंजिविजुअल और फैमिली फ्लोटर के आधार पर ले सकते हैं
  • अन्य लाभ : कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) पॉलिसी में कोई वैकल्पिक लाभ उपलब्ध नहीं है और यह पूरी तरह से बेनेफिट-बेस्ड प्लान है. वही बात करे कोरोना कवच (Corona kavach) पॉलिसी में एक विकल्प मिलता है, हॉस्पिटल डेली कैश कवर. इसके तहत बीमा कंपनी कोरोना के चलते अगर कोई पॉलिसीधारक अस्पताल में 24 घंटे भर्ती रहता है तो पॉलिसीधारक को सम इंश्योर्ड का 0.5 फीसदी मिलता है. यह लाभ सिर्फ 15 दिनों तक ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ