जॉब लॉस इंश्योरेंस Job loss Insurance। नौकरी नहीं होने पर भी नहीं होगा EMI का टेंशन

अभी कई जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियां ‘जॉब लॉस इंश्‍योरेंस’ (Job loss Insurance) कवर की पॉलिसी ऑफर करती हैं.

Job loss Insurance, finvesco
Job loss Insurance

Job loss Insurance: कोविड-19 के दौर में बहुत से लोगों के कारोबार ठप हो गए और लाखों की नौकरी चली गई. और जिन लोगों की नौकरी चल भी रही है उनकी सैलरी पर कैंची चल गई. काम-धंधा ठप होने या नौकरी जाने बहुत से लोगों पर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और न जाने किस-किस चीज के कर्ज की किस्तों को बोझ बढ़ता ही जा रहा है. 


हालांकि अब हालात काफी सामान्य हो चले हैं, फिर भी बहुत से लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है. आपके सैलरी अकाउंट से आपके लोन की ईएमआई कट रही है और इस बीच नौकरी जाने का भी डर सता रहा है. ऐसे में इंश्‍योरेंस पॉलिसी मददगार साबित हो सकती है. इसे बाजार में ‘जॉब लॉस इंश्‍योरेंस’ (Job loss Insurance) कवर के नाम से जानते हैं. कई जनरल इंश्‍योरेंस कंपनियां इस तरह की पॉलिसी ऑफर करती हैं.
जॉब लॉस इंश्योरेंस Job loss Insurance 
– नौकरी खोने या छटनी में इंश्योरेंस कवर से राहत मिलेगी.
– इंश्योरेंस कंपनी 3 महीने तक EMI का भुगतान करेगी.
– कोविड के बाद नौकरी से जुड़ी लोगों में अनिश्चितता बढ़ी.
– डिसेबिलिटी, मृत्यु होने पर भी मिलेगा कवर.
– पॉलिसी लेने के तीन महीने बाद ही नौकरी जाने पर इंश्योरेंस कवर.
– 3 महीने तक EMI का भुगतान करेगा इंश्योरेंस कवर.
– डिसेबिलिटी या मृत्यु होने पर 2 साल तक वीकली सैलरी.
– VRS या गड़बड़ी पर नौकरी से निकाले जाने पर क्लेम नहीं मिलेगा.
– जॉब लॉस इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस का राइडर भी मौजूद.
– नौकरीपेशा और सेल्फ इम्पलॉयड, दोनों के लिए.
– सेक्शन 80D के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट.
जॉब लॉस इंश्योरेंस Job loss Insurance
– लॉन्ग टर्म सेविंग को जरूरी खर्चों में लगाने से बचना.
– FD तोड़ने से बच सकते हैं.
– लोन लेने से बेहतर विकल्प है इंश्योरेंस लेना.
– इमरजेंसी सेविंग न होने पर मददगार.
कहां मिलेगा कवर
– SBI General Insurance
– Shriram General Insurance
– Universal Sompo
– Aditya Birla Insurance
– Future Generali
– Bajaj Insurance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ