3 बचत योजनाओं की ताकत, बुजुर्गो के पास नहीं रहेगी पैसे की कमी (saving schemes for senior citizens)

saving schemes for senior citizens

अगर आप या आपके माता पिता 60 साल से अधिक के हैं या फिर रिटायर होने वाले हैं तो आप या उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने के बारे में सोच सकते है. यह आपको या उन्हें ढलती उम्र में खर्चों को पूरा करने में मददगार रहेगा. इसके लिए कुछ सेविंग्स स्कीम्स का सहारा लिया जा सकता है

saving shemes for senior citizens, post office saving shemes, scss schemes, indian post saving account
saving schemes for senior citizens

1.पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
·         अभी सालाना ब्याज 7.4 फीसदी, मैच्योरिटी पीरियड 5 साल

·         1000 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है. साथ ही इसमें 15 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट नहीं रह सकता है.

·         SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

·         SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.

·         प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति. लेकिन पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट क्लोज करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी काटेगा, वहीं 2 साल बाद बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा.

·         मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसकेलिए मैच्योरिटी वाली तारीख के एक साल के अंदर एप्लीकेशन देनी होगी.

·         टैक्स की बात करें तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है.

2. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस की एक अन्य स्कीम MIS भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इसमें 1000 रुपये के मिनिमम अमाउंट से निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट होल्डर के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख और ज्वॉइंट में 9 लाख रुपये है. इस पर मौजूदा ब्याज दर 6.6 फीसदी सालाना है. इस ब्याज को मंथली बेसिस पर सेविंग्स अकाउंट में हासिल किया जा सकता है, जो एकमुश् मंथली इनकम बन सकता है. किसी भी पोस् ऑफिस में कितने ही अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन सभी MIS अकाउंट्स को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट 4.5 लाख रुपये ही रहेगी. इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. MIS अकाउंट को एक साल बाद प्रीमैच्योरली इनकैश करा सकते हैं. लेकिन अकाउंट खुलने के 3 साल पूरे होने से पहले प्रीमैच्योरली इनकैश कराने पर जमा में से 2 फीसदी कट जाएगा. वहीं 3 साल पूरे होने के बाद ऐसा करने पर 1 फीसदी कटेगा.



30 जून तक करले ये सभी काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
3. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटीजंस को कुछ फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में आपके या आपके माता पिता के लिए FD उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी का एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. अगर एफडी के लिए बड़े बैंकों का चुनाव करना चाहते हैं तो इस वक्त SBI में FD की ब्याज दरें अलगअलग मैच्योरिटीज पर 2.90 से लेकर 5.40 फीसदी सालाना तक हैं लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6.20 फीसदी सालाना तक हैं. इसी तरह एफडी पर PNB में ब्याज दरें सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी सालाना तक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.30 फीसदी तक, HDFC बैंक में 6.25 फीसदी सालाना तक हैं. आप अलगअलग बैंकों के FD रेट्स कंपेयर कर ज्यादा ब्याज वाला या अपने सहूलियत के मुताबिक बैंक चुन FD खुलवा सकते हैं.




कमेंट जरूर करे आपको फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के किन विषयो पर जानकारी चाहिए और किस भाषा में……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ