Muhurat Stocks for Investment
इस diwali 2022 से लेकर नेक्स्ट दिवाली तक एक साल के इन्वेस्टमेंट के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा बताये गए ये 10 स्टॉक्स आपको दे सकते है 50% तक के रिटर्न।
Diwali 2022 Stocks : दिवाली पर व्यापारियों के लिए नए संवत की शुरुआत होती है। वर्तमान संवत 2078 में घरेलु बाजार में भारी अस्थिरता देखि गई। वैश्विक भर की सख्त मौद्रिक नीतियों ने और साथ ही रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने इंडिया ही नहीं पुरे दुनिया भर के बाज़ारों अस्थिर कर रखा है। हालांकि, भारतीय बाजार ने अन्य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और आने वाले सालो में भी अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है
यह भी पढ़ें : 2002 में इन Midcap Mutual Funds में 5000 रूपये की SIP शुरू की होती, आज मिलते 2 करोड़
अब जबकि दिवाली से नया संवत शुरू हो रहा है माना जाता है की दिवाली पर किया गया निवेश आपको कई अधिक रिटर्न प्रदान करता है तो घरेलु वेल्थ मैनेजर KR Choksey ने इस दिवाली से लेकर अगली दिवाली तक के लिए 10 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। इसमें अधिकतर सेक्टर को शामिल किया गया है जिसमे निवेश कर आप 50% तक का रिटर्न कमा सकते है।
10 Best Diwali Stocks
Aarti Industries
आरती इंडस्ट्रीज का कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। यह कंपनी स्पेशियलटी केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स दवाइयां बनती है KR Choksey ने इसमें 1094 रुपये का लक्ष्य रखा है जो NSE पर 677 रुपये के मौजूदा मूल्य से 61% ऊपर है।
Ami Organics
एमी ऑर्गेनिक्स फार्मा इंटरमीडिएट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। यह फार्मा इंटरमीडिएट्स, एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API) बनाने में इस्तेमाल होते है अभी इस शेयर का प्राइस 930 के आसपास है इसमें 1229 रुपये का टारगेट प्राइस निवेश के लिए दिया गया है
यह भी पढ़ें : wipro share price : में भारी गिरावट जानिए रिजल्ट और ब्रोकर्स की राय
Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस देश की सबसे अधिक डाइवर्सिफाइड एनबीएफसी कंपनी है इस कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 8630 रुपये दिया है इस कंपनी में आप 19% मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का भाव अभी 7192 के आसपास है
Devyani International
देश की सबसे बड़ी Pizza hut, KFC और Costa coffee की फ्रेंचाइजी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल के शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है अभी इस शेयर का प्राइस 191 रुपये के आस-पास चल रहा है इस स्टॉक में मौजूदा भाव से 19% से अधिक का पोटेंशियल है।
यह भी पढ़ें : एक आइडिया के साथ छोड़ी अपनी नौकरी, आज बना लिया 95 हजार करोड़ का बिज़नेस Nykaa
Hindustan Unilever
देश की एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर में टारगेट प्राइस 3043 रुपये का दिया गया है। इस में निवेश कर आप 14 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। अभी इस शेयर का प्राइस 2650 रुपये के आस-पास चल रहा है
ICICI Bank
आईसीआईसीआई प्राइवेट बैंक में निवेश के लिए 1055 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है जो मौजूदा कीमत से 16 फीसदी ज्यादा है। इसकी मौजूदा कीमत 906 रुपये है।
Infosys
आईटी प्रमुख इंफोसिस के शेयर आज NSC पर 1496.40 रुपये पर बंद हुआ। इसमें 1805 रुपये का टारगेट प्राइस निवेश के लिए दिया गया है जो मौजूदा कीमत से 20 फीसदी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : Home Loan अगर होम लोन चुका भी दिया है तो जानले यह बात, आगे नहीं होगी कोई परेशानी
Mindtree
ग्लोबल कंसल्टिंग एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज फर्म माइंडट्री का शेयर आज 3447 रुपये पर बंद हुआ। इसमें निवेश के लिए 3800 रुपये का लक्ष्य रखा गया है यानि मौजूदा भाव से 10 फीसदी लाभ कमाया जा सकता है.
Ultratech Cement
भारत के सबसे बड़े ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट और व्हाइट सीमेंट के निर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज 6393 रुपये पर बंद हुए। इसमें निवेश के लिए 7574 रुपये का लक्ष्य रखा गया है यानि मौजूदा भाव से 18 फीसदी लाभ कमाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : LIC Dhan Varsha Plan : इस नई स्कीम में मिलेगा 10 गुना रिस्क कवर
Zydus LifeSciences
जेनेरिक दवाइयों की दिग्गज निर्माता कंपनी Zydus LifeSciences में निवेश के लिए 506 रुपये का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया गया है, जो मौजूदा कीमत से 23% अधिक है। NSC पर इसके शेयर आज 410 रुपये पर बंद हुए।
निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर संपर्क करे। निवेश से पहले खुद की रिसर्च जरूर करे फिर अपना निर्णय ले………
यह भी पढ़ें : यह एक 19 साल के लड़के द्वारा एक ट्रक से शुरू की गई कंपनी आज 4835 वाहनों के मालिक होने तक की अद्भुत कहानी।