Budget 2022 Exclusive टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा मिल सकता है लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम हो सकता है u/s 80C से बाहर बन सकती है नई कैटेगरी

 Budget 2022 Expectation 

इस बजट 2022 से सभी देशवासियों और टैक्सपेयर्स को बहुत उम्मीदें हैं. पिछले कुछ वर्षो में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स की और से कोई बड़ा तोहफा नहीं मिला है. इस बार इन पर फोकस रहने की उम्मीद है.

Section 80C, FINVESCO
Section 80C

1 फरवरी 2022 को देश की वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आम बजट देश के सामने पेश किया जायेगा. जिसकी तैयारिओं की शुरुवात हो चुकी है हर साल की तरह इस साल भी यूनियन बजट (Union Budget) से सबसे ज्यादा उम्मीदें आम लोगो और टैक्सपेयर्स (Taxpayer) को हैं. पिछले कुछ सालो में इनकम टैक्स द्वारा ऐसा कोई खास बदलाव नहीं किया गया जिससे टैक्स का बोझा कुछ कम हुआ हो या फिर इनकम टैक्स बचने में कोई मदद मिली हो। ऐसे में यह साल बजट के लिए बहुत खास माना जा रहा है सभी सेक्टर ने अपनी अपनी विश लिस्ट फाइनेंस मिनिस्ट्री को भेजी है 

यह भी पढ़ें : Tax Rules on Gifts शादी में मिले गिफ्ट से कही आप तो नहीं आजायेंगे टैक्स के दायरे में।

Focus on insurance sector 
इंश्योरेंस सेक्टर पर फोकस

पिछले दो साल में कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के चलते इकोनॉमी पर काफी दबाव रहा है। इसके चलते खास कर हेल्थ सेक्टर पर फोकस बड़ा है कोरोना के चलते लोगो ने अपनी हेल्थ की और ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है पिछले दो सालो में कोरोना के चलते इन्शुरन्स सेक्टर (Insurance sector) की और फोकस बड़ा है कोरोना ने कोई लोगो की जिंदगी छीन ली है इसके चलते लोग अब लाइफ इन्शुरन्स को प्राथमिकता देने लगे है लाइफ इन्शुरन्स की संख्या में काफी तेजी आई है 


बड़ी छूट मिल सकती है

इस बार बजट 2022 से सभी को बहुत उम्मीदें है खास कर के तो टैक्सपेयर्स को इस बार टैक्सपेयर्स को कुछ बड़ी छूट दी जा सकती है सूत्रों के मुताबिक, टैक्सपेयर को राहत देने के लिए बजट में इस बार लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) को इनकम टैक्स के सेक्शन 80C से अलग किया जा सकता है अभी तक सेविंग जैसे PPF, EPF और लाइफ इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट अभी तक सेक्शन 80C (Section 80C) में कवर होते हैं जिनकी लिमिट अभी सिर्फ 1.50 लाख रुपए है. अब खबर है की सरकार इस बजट में लाइफ इन्शुरन्स प्रीमियम को सेक्शन 80C से बहार करके नई कैटेगिरी में डाल सकती है इससे टैक्सपेयर्स 1.50 लाख से अलग छूट प्राप्त हो सकती है 


    बता दें, इंडस्ट्री ने भी अपनी विश लिस्ट वित्त मंत्री को सौंपी थीं, इस लिस्ट में इन्शुरन्स पर GST कम करने की डिमांड और इसके प्रीमियम को सेक्शन 80C से बहार करने की डिमांड की गई थी फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों के अनुसार इस विश लिस्ट को बजट 2022 में शामिल किया जा सकता है

80C से इंश्योरेंस प्रीमियम हो सकता है बहार 

इंश्योरेंस सेक्टर ने लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80C से अलग करने की मांग रखी है. मौजूदा समय में सभी सेविंग विकल्पों को सेक्शन 80C (Section 80C) में जोड़ा जाता है और जिसकी लिमिट 1.50 लाख रुपये है इनकम टैक्स (Income Tax) के सेक्शन 80C से लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को अलग करने से इसकी पहुंच और ज्यादा बढ़ेगी. टैक्स सेविंग की अलग कैटेगरी होने से इसकी डिमांड बहुत बढ़ेगी 






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP