Corona Kavach Policy |
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Corona Kavach health insurance policy) बाजार में आने के साथ ही बेहद लोकप्रिय हो गई है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के फैलाव को देखते हुए करीब सभी जनरल और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों (Health Insurance Companies) ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए यह उत्पाद 10 जुलाई से पेश करना शुरू किया था. इसका उद्येश्य लोगों को इस महामारी के इलाज के लिए किफायती दर पर एक स्वास्थ्य बीमा कवर (Insurance Cover) मुहैया कराना है. इसमें साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है. इसमें बीमित व्यक्ति के चिकित्सा खर्च की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए रखी गई है. पॉलिसी में कोरोना के संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती, भर्ती होने से पहले और बाद, घर में देखभाल और आयुष से जुड़े खर्चों पर कवर मिलेगा.
यह भी पढ़ें:- 3 बचत योजनाओं की ताकत, बुजुर्गो के पास नहीं रहेगी पैसे की कमी
क्या है कोरोना कवच पॉलिसी ( Corona Kawach Policy )
यह एक स्टैंडर्ड पॉलिसी है जो IRDA के सर्कुलर के अनुसार है इस पॉलिसी को किसी भी इन्शुरन्स कंपनी से लेते है तो इसके टर्म्स, कंडीशंस और बेनिफिट्स समान रहेंगे। पुरे इन्शुरन्स इंडस्ट्री में यह पॉलिसी समान ही है परन्तु अलग – अलग कंपनी के प्रीमियम और सर्विसेस अलग – अलग हो सकती है |
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:-
प्रवेश पर न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
प्रवेश पर अधिकतम आयु- 65 वर्ष
डिपेंडेंट बच्चों के लिए भी कवर आयु – 0 से 25 वर्ष
न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured) – 50,000
अधिकतम बीमा राशि (Maximum Sum Assured) – 5,00,000
पॉलिसी की अवधि(Policy Period)- 3.5 months
6.5 months
9.5 months
यह भी पढ़ें:- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (National Digital Health Mission)
कवरेज:-
न्यूनतम अस्पताल में भर्ती (Minimum Hospitalisation) – 24 hours
रूम रेंट, बोर्डिंग, नर्सिंग, ICU एक्सपेंसेस, सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, मेडिकल प्रेक्टिशनर, कंसल्टेंट्स, स्पेशलिस्ट फीस etc.
एनेस्थीसिया, ब्लड, ऑक्सीजन, ऑप्रेशन थिएटर, सर्जिकल उपकरण, वेंटीलेटर चार्जेस, मेडिसिन्स एंड ड्रग्स और टेस्ट चार्जेस|
अति महत्वपूर्ण – PPE किट, ग्लव्स, मास्क इस प्रकार के आइटम की कॉस्ट को भी कवर करती है आमतौर पर इन्शुरन्स पॉलिसी इन आइटम को कवर नहीं करती है |
Pre – Hospitalisation – 15 दिन
Post – Hospitalisation – 30 दिन
वेटिंग पीरियड – 15 दिन
एम्बुलेंस के खर्च को भी कवर करती है – अधिकतम लिमिट 2,000 पर hospitalisation है |
ऑप्शनल कवर:–
हॉस्पिटल कैश बेनिफिट इसके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होगा। यह Sum Assured का 0.5% डेली कैश बेनिफिट के रूप में मिलगा। मान लीजिए अपने 4,00,000 SA लिया तो डेली 2,000 रूपए कैश बेनिफिट के रूप में मिलेगा. और यह बेनिफिट अधिकतम 15 तक मिलेगा। साथ ही यह याद रहे सभी बेनिफिट मिलाकर आपको Sum assured से ज्यादा का भुगतान नहीं होगा।
यदि आप नेटवर्क हॉस्पिटल में इलाज करते हे तो कैशलेस सुविधा मिलेगी यदि नहीं तो रीमबर्समेंट का क्लेम कर सकते है |
टैक्स बेनिफिट:–
इस पॉलिसी का टैक्स बेनिफिट 80D के तहत ले सकते है |
प्रीमियम:– स्टार हेल्थ इन्शुरन्स के अनुसार GST के बिना.