E Shram Card क्या है? श्रम कार्ड Benefits in Hindi

E Shram Card in Hindi – देश में बड़ी संख्या में लोग असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है इन गरीब वर्ग के श्रमिकों, मजदूरों या कर्मचारी के कल्याण के लिए भारत सरकार ने e shram card योजना शुरू की है। e shram card का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगो का एक डेटा बेस तैयार करना है। जिसकी सहयता से इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगो तक अनेक प्रकार की योजनाओ का लाभ पहुंचाया जा सके। असंगठित क्षेत्र में दैनिक मजदूर, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर, घरेलु नौकर अन्य प्रकार के मजदूर आते है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगें e shram card क्या है? और e shram card benefits in Hindi

e shram card
e shram card

e shram card के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) प्रदान किया जायेगा। यह एक स्थाई नंबर होगा एक बार मिलने के बाद यह चेंज नहीं किया जा सकता है। इस कार्ड को इसके रिन्युअल (Card Renewal) की कोई आवश्यकता नहीं है। और यह कार्ड जीवन भर के लिए मान्य (Valid) होगा। इस डेटा बेस के लिए सरकार ने eshram वेब portal का निर्माण किया है। इसमें पोर्टल पर व्यक्ति का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, व्यवसाय का प्रकार, कौशल का प्रकार और साथ ही पारिवारिक जानकारी आदि का विवरण होगा।

E-Shram Card Benefits in Hindi

E-Shram Card योजना की सही जानकारी नहीं होने की वजह से कई लोग यह असमंजस में है की यह कार्ड बनवाया जाये या नहीं। इस समस्या का हल जानने के लिए हमे इस e shram card ke fayde जानने होंगे।

  • इस डेटा बेस को मैनेज करने के लिए सरकार ने eSHRAM वेब पोर्टल का निर्माण किया है जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पहुंचाया जा सके।
  • ई-श्रम कार्ड धारक को PMSBY योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा।
  • आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, इस कार्ड धारको को सीधे सहायत पहुंचने में मदद मिलेगी।
  • 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अदि दुर्घटना में कामगार आंशिक रूप से विकलांग होता है तो।
  • भविष्य में ई-श्रम कार्ड धारक को पेंशन की सुविधा भी मिल सकती है।
  • स्वास्थ्य इलाज के साथ ई-श्रम कार्ड होल्डर कामगारों के बच्चों की पढ़ाई में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है।
  • रोजगार न मिलने या रोजगार चले जाने की स्थिति में भी E-Shram Card धारक को आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना बनाई जा रही है।

e shram card eligibility, ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता

eshram वेब Portal पर दी गई जानकारी के अनुसार असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक और 59 साल की उम्र का हो इसके लिए अप्लाई कर सकता है। लेकिन, EPFO का सदस्य या किसी तरह की पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है। साथ ही वे व्यक्ति जो इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax ) फाइल करते हो वो इस कार्ड के पात्र नहीं होंगे। किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति इसके लिए पात्र नहीं है।

यह भी पढ़ें : FASTag Balance Check। अपने Fastag का Balance कैसे Check करें 2023

e shram card registration, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

उमीदवार e shram card का रजिस्ट्रशन तीन प्रकार से कर सकते है।

आवेदक नागरिक सेवा केंद्र ( Common Service Centre ) पर जाकर अपना e shram card registration करवा सकते है।

राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराये गए क्षेत्रीय कार्यकालों के माध्यम से भी आवेदक अपना ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

आवेदक खुद eshram के पोर्टल पर जा कर अपना रजिस्ट्रशन कर सकता है खुद आवेदन करने के लिए आप को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • आवेदन करने के लिए आपको eshram की ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होगा। साइट के लिए आप https://eshram.gov.in/ यह क्लिक कर सकते है।
  • इसके बाद आपको REGISTER on eShram के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यह पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करे। इसके बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
  • अब आपको e shram card फॉर्म में अपनी सारी आवश्यक जानकारी देनी होगी।
  • पूछी गई जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है भविष्य के लिए आवेदन फार्म की एक फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखे।

यह भी पढ़ें : PMSBY : PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA जानिए सब कुछ A से Z तक

e shramik card documents required

e shramik card बनवाने के लिए आपको निम्न लिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यता होगा।

  • आवेदन करता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक और 60 वर्ष से काम होना चाहिए।
  • राशन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन।
  • रोजगार, business और कौशल।
  • बैंक डिटेल्स

आपको इन सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें : Dividend Yield kya hota hai : Dividend Yield Meaning in Hindi

F&Q

e-Shram Card क्या है ?

सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्रदान किया जायेगा। जिसके माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे पहुंचाया जा सके।

e-Shram Card के लिए कौन पात्र हैं ?

असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक, फैक्ट्री, दहाड़ी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, भूमि हीन किसान, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले लोग, घरो में काम करने वाले श्रमिक इस कार्ड को बनवा सकते है।

e-Shram Card कौन नहीं बनवा सकता है ?

सरकारी नौकरी करने वाले लोग एवं इनकम टैक्स फाइल करने वाले व्यक्ति इस कार्ड को नहीं बनवा सकते है।

e-Shram Card हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इसके लिए आप e-Shram Card की ऑफिसियल वेब साइट पर जा सकते है। या हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हो।

e-Shram Card के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

e-Shram Card बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP