Fastag का Balance कैसे Check करें 2023 । FASTag Balance Check

लोगों को टोल प्लाजा पर लगने वाली लम्बी कतरो से बचने के लिए देश में FASTag सिस्टम की शुरुवात की गई थी परन्तु कई बार हमारे FASTag का बैलेंस ख़तम हो जाता है ऐसे में जरुरी हो जाता है की यूजर अपना FASTag Balance Check करते रहे। FASTag के जरिये आपके अकाउंट से शुल्क काट लिया जाता है। इससे आपको काफी देर तक टोल प्लाजा पर मेनुअल टोल शुल्क के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने Fastag का Balance कैसे Check कर सकते है।

FASTag Balance Check
FASTag Balance Check

How to Check FASTag Balance?

यह FASTag balance Check करने का सब से आसान एवं कॉमन तरीका है। बैलेंस चेक करने के लिए आपको सब से पहले FASTag ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप के द्वारा आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी देने के बाद आप आसानी से अपना बैलेंस चेक पर पाएंगे।

FASTag Balance Check Number

इसके साथ ही आप NHAI द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी अपना बैलेंस जान सकते है। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर – +91 8884333331 पर मिस्ड कॉल करना होगा। SMS द्वारा आपके नंबर पर बैलेंस की जानकारी भेज जी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Dividend Yield kya hota hai : Dividend Yield Meaning in Hindi

SBI FASTag Balance Check

SBI द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा की शुरुवात की गई है। जिसमे SBI FASTag के ग्राहक आसानी से अपने FASTag का बैलेंस जान सकेंगे। इसके लिए SBI ने ग्राहकों के लिए एक नंबर प्रदान किया है। जिस पर FASTag ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 नंबर पर एक SMS भेज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Fastag Balance Check Paytm

Paytm Fastag का Balance चेक करने के लिए आपको PayTm FastTag App डाउनलोड करना होगा। App में आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड डाल आपको लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको Fastag Balance Inquiry टैब पर क्लिक करना होगा। Paytm से Fastag कैसे रिचार्ज करे जानने के लिए यह क्लिक करे……

इसके अलावा Paytm Fastag का Balance चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से +91888433331 पर मिस कॉल करना होगा। आपका बैलेंस SMS के द्वारा आपको बता दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Ghar me Sona Rakhne ki Limit – घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं?

Axis Fastag Balance Check

यदि आपके पास Axis Bank का Fastag है और आप अपने Fastag का बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आपको अपने रजिस्टर नंबर से 7406575500 पर मिस कॉल करना होगा। आपके बैलेंस की जानकारी आपको SMS के द्वारा सेंड कर दी जाएगी।

HDFC Fastag Balance Check

HDFC Bank के Fastag का बैलेंस जांचे के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर पर 7208053999 मिस कॉल करना है जिसके बाद आपको SMS द्वारा आपका बैलेंस बता दिया जायेगा।

IDFC Fastag Balance Check

IDFC Fastag का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से +91 9990243331 पर मिस कॉल करना होगा। आपको आपका बैलेंस मेसेज के द्वारा पता लग जायेगा।

यह भी पढ़ें : PMSBY : PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA जानिए सब कुछ A से Z तक

Kotak Fastag Balance Check

आपके पास Kotak का Fastag है तो आपको रिजिस्टर नंबर से 7406575500 पर मिस कॉल करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी प्रदान करा दी जाएगी।

How to Check Fastag Balance with Vehicle Number ?

गाड़ी के नंबर से फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें, यह प्रश्न बहुत लोगों द्वारा पूछा जाता है। आज हम इस प्रश्न का उत्तर भी इस ही आर्टिकल के माध्यम से जानेगे। Fastag को SBI, ICICI, HDFC, Kotak, IDPI और IDFC,जैसे कई बैंकों के साथ-साथ Paytm, Google Pay, और PhonePe जैसे मोबाइल भुगतान ऐप के माध्यम से खरीदा सकते है। चूंकि फास्टैग एक प्रीपेड डिवाइस है, इसे नियमित रूप से रिचार्ज करना चाहिए। और आपके FASTag अकाउंट में एक निश्चित बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। अन्यथा, आपको ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है, और आपको लगभग दोगुनी राशि का भुगतान करना होगा। वाहन मालिकों को अपने FASTag अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस से बचना चाहिए। और नियमित रूप से अपना Fastag Balance Check करते रहना चाहिए।

vehicle नंबर से अपने FASTag बैलेंस को चेक करने के कई तरीके हैं NHAI ने MyFastag ऐप लॉन्च किया है, जो आपको गाड़ी के नंबर से फास्टैग बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से MyFASTag ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • मांगी गई जानकारी दे करके ऐप में लॉग इन करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, आपको अपना वाहन नंबर दर्ज करना होगा।
  • आप अपने वाहन नंबर से जुड़ा अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।

वाहन नंबर के साथ अपने FASTag में बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या किसी अन्य सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर जाना है

  • अपने FASTag बैंक प्रदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • मांगी गई जानकारी दे करके वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • इसके बाद अपने वाहन का नंबर डालें।
  • आपका FASTag बैलेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें : Most Powerful Passport in the World। दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट जानिए भारत का है कोन सा स्थान

यह जानकारी आपको किसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताये। साथ ही इस जानकारी की सभी के साथ शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ