गलती से छूट गई है गैस सब्सिडी फिर से कैसे पाए | How to get My LPG Gas Subsidy Again

 LPG Gas कम्पनिया गैस सब्सिडी प्राप्त करने का दोबारा मौका देती है

gas subsidy
Gas Subsidy

How to apply for LPG gas subsidy

सरकार सभी ग्राहकों को (LPG) एलपीजी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। परन्तु इस इस्कीम में एक ऑप्शन यह भी हे की अगर कंस्यूमर सक्षम है तो वह अपनी मर्जी से गैस सब्सिडी (gas subsidy) छोड़ सकता है इसके लिए सरकार द्वार “गिव इट अप” कम्पैन चलाया गया था। अब यह सवाल उठता है की अगर किसी ने गलती से अपनी (LPG) एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ दी है तो उसको फिर से कैसे चालू किया जाये। आपको यह जानकारी होना चाहिए की गैस कपंनिया आपको LPG Gas सब्सिडी दोबारा प्राप्त करने की सविधा देती है जिन्होंने गलती से गैस सब्सिडी छोड़ दी थी 
 

यह भी पढ़ें : New Tax Regime vs Old Tax Regime : कोनसा विकल्प है आपके लिए बेहतर

फिर से कैसे प्राप्त करे गैस सब्सिडी, How to get My LPG Gas Subsidy Again

LPG सब्सिडी फिर से प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को गैस एजेंसी जाना होगा। गैस एजेंसी जा कर एक एप्लीकशन देना होगी एप्लीकेशन के साथ आपको अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और गैस कनेक्शन के डॉक्यूमेंट देना होगा। इसके साथ ही आपको इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होगी। जिसमे आपकी इनकम 10 लाख तक या उससे काम होना चाहिए इसके बाद एजेंसी द्वारा डाक्यूमेंट्स की जाँच कराई जाएगी.
सभी इनफार्मेशन सही पाए जाने पर गैस एजेंसी द्वारा एक सप्ताह में आपकी सब्सिडी फिर से चालू कर दी जाएगी।
कस्टमर और अधिक जानकारी के किये अपनी गैस एजेंसी या गैस डीलरशिप से संपर्क करे। वहां पर सभी डॉक्यूमेंट तथा पूरी प्रोसेस की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP