LPG Gas कम्पनिया गैस सब्सिडी प्राप्त करने का दोबारा मौका देती है
How to apply for LPG gas subsidy
सरकार सभी ग्राहकों को (LPG) एलपीजी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। परन्तु इस इस्कीम में एक ऑप्शन यह भी हे की अगर कंस्यूमर सक्षम है तो वह अपनी मर्जी से गैस सब्सिडी (gas subsidy) छोड़ सकता है इसके लिए सरकार द्वार “गिव इट अप” कम्पैन चलाया गया था। अब यह सवाल उठता है की अगर किसी ने गलती से अपनी (LPG) एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ दी है तो उसको फिर से कैसे चालू किया जाये। आपको यह जानकारी होना चाहिए की गैस कपंनिया आपको LPG Gas सब्सिडी दोबारा प्राप्त करने की सविधा देती है जिन्होंने गलती से गैस सब्सिडी छोड़ दी थी
यह भी पढ़ें : New Tax Regime vs Old Tax Regime : कोनसा विकल्प है आपके लिए बेहतर
फिर से कैसे प्राप्त करे गैस सब्सिडी, How to get My LPG Gas Subsidy Again
LPG सब्सिडी फिर से प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को गैस एजेंसी जाना होगा। गैस एजेंसी जा कर एक एप्लीकशन देना होगी एप्लीकेशन के साथ आपको अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और गैस कनेक्शन के डॉक्यूमेंट देना होगा। इसके साथ ही आपको इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होगी। जिसमे आपकी इनकम 10 लाख तक या उससे काम होना चाहिए इसके बाद एजेंसी द्वारा डाक्यूमेंट्स की जाँच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें : सैलरी अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या है
सभी इनफार्मेशन सही पाए जाने पर गैस एजेंसी द्वारा एक सप्ताह में आपकी सब्सिडी फिर से चालू कर दी जाएगी।
कस्टमर और अधिक जानकारी के किये अपनी गैस एजेंसी या गैस डीलरशिप से संपर्क करे। वहां पर सभी डॉक्यूमेंट तथा पूरी प्रोसेस की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी