Income Tax Returns भरने की आज है आखरी तारीख, नहीं तो लग सकता है जुर्माना

Tax Returns: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी मौका है. अगर इसमें देर करते हैं तो टैक्सपेयर्स को 10 हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.

INCOME TAX, FINVESCO
INCONE TAX 


क्या आपने Income Tax Return नहीं भरा है? अगर आपका जवाब हां है, तो हम आपको बता दें कि आज (रविवार) रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन है. नहीं तो आपको डबल जुर्माना भरना पड़ सकता है. Financial Year 2019-20 के लिए रिटर्न नहीं भरने पर तो आपको मुश्किल हो सकती है. 30 दिसंबर 2020 को इनकम  टैक्स डिपार्टमेंट ने डेडलाइन बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 तक कर दिया था. यह तीसरी बार था जब रिटर्न फाइल करने की तारीख को बढ़ाया गया.


जुर्माना
अगर कोई टैक्सपेयर 10 जनवरी के बाद रिटर्न फाइल करता है तो 11 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक रिटर्न फाइल करने पर 5 लाख से कम इनकम वालों को 1000 रुपये और उससे ज्यादा इनकम वालों को 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234F के तहत असेसमेंट ईयर में अगर देर से रिटर्न फाइल किया जाता है तो अधिकतम पेनाल्टी 10 हजार रुपए है.

इस नियम को वित्त वर्ष 2017-18 (1 अप्रैल 2017) में लागू किया गया था. सामान्य हालात में असेसमेंट ईयर में 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करने पर सिर्फ 5000 रुपये का जुर्माना लगता है. उसके बाद 1 जनवरी से 31 मार्च तक रिटर्न फाइल करने पर यह 10 हजार रुपये है.

कई बार बढ़ाई गई तारीख (Extended date many times) 
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पहले रिटर्न भरने की तारीख 31 जुलाई 2020 तक थी. बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक किया गया. फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर2020 किया गया था. इनकम टैक्स विभाग ने विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन को भी एक महीने से बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 तक कर दिया है. जीएसटी सालाना रिटर्न भरने की तारीख को दो महीने से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 तक किया गया है.


ITR फाइल करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Documents required to file ITR)
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लें. ITR फाइल करने के लिए अपना पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar), बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account number), इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16 (Form 16), फॉर्म 26 AS (Form 26AS) अपने पास रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ