KFin Technologies IPO की Details, Date, Price और GMP

KFin Technologies IPO Details in Hindi : 2017 में स्थापित KFin Technologies Limited लीडिंग टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदाता कंपनी है। कंपनी मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में म्यूचुअल फंड और रिटायरमेंट स्कीम के लिए लेनदेन और कई प्रकार के निवेशक सोलूक्शन प्रदान करती है।

KFin Technologies भारत में अग्रणी रजिस्ट्रार में से एक है। कंपनी अपने फाइनेंसियल सर्विस प्लेटफार्म के माध्यम से, IPO एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग और IPO से प्राप्त शेयर्स का आवंटन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी एसेट मैनेजर्स को ट्रांसक्शन मैनेजमेंट, चैनल मैनेजमेंट, कंप्लायंस सोलूशन्स, डाटा एनालिटिक्स, और कई अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है। इसके ग्राहकों में भारत और विदेशों में म्युचुअल फंड, वेल्थ मैनेजर और कॉर्पोरेट शामिल हैं।

KFin Technologies IPO
KFin Technologies IPO

कंपनी भारत की 42 AMC में से 25 AMC को सेवाएं प्रदान करती हैं, AMC ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार का 60% हिस्सा कंपनी के पास है। कंपनी 30 सितंबर, 2022 तक भारत में 192 एसेट मैनेजरों के 301 फंड की सर्विसिंग भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : 3 Stocks From Metal & Mining Sector, जो दे सकते है 46% जानिए : ICICI Securities

KFin Technologies IPO Details

KFIN Technologies Limited (KFin), हैदराबाद में स्थित वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है KFintech कंपनी ने IPO के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक SEBI में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दायर किया है। पहले कंपनी के IPO का साइज 2,400 करोड़ था बाद में इसे घटा कर 1500 करोड़ कर दिया है। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा।

KFin Technologies IPO Date

KFinTech कंपनी का IPO रिटेल इन्वेस्टर के लिए 19 दिसंबर को ओपन होगा। IPO की क्लोजिंग डेट 21 दिसंबर है शेयर्स का आवंटन 26 दिसंबर को होगा और कंपनी 29 दिसंबर को NSE और BSE पर लिस्टेड हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : 5 Stocks to buy : एक साल में दे सकते है 27% तक का मुनाफा

KFin Technologies IPO lot size

KFin Technologies IPO का लॉट साइज 40 शेयर है। एक खुदरा-व्यक्तिगत निवेशक 13 लॉट (520 शेयर या ₹190,320) तक के लिए आवेदन कर सकता है।

KFin Technologies IPO Price band

kfintech कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 347 रूपए से लेकर 366 रूपये के बीच रखा है आईपीओ का 75 फीसदी हिस्शा इंस्टीटूशनल निवेशक के लिए 15% हिस्शा HNI निवेशकों के लिए और 10% हिस्शा रिटेल निवेशकों के लिए बुक है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं

KFin Technologies GMP

KFin Technologies के IPO का ​​ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹8 चल रहा है।

जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर कर हमारा सपोर्ट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ