LIC ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस नई पॉलिसी का नाम बचत प्लस (Bachat Plus Plan 861) प्लान है। LIC का यह Bachat Plus प्लान सुरक्षा, बचत और लिमिटेड प्रीमियम तथा सिंगल प्रीमियम दोनों का ऑप्शन प्रदान करता है।
LIC Bachat Plus |
बचत प्लस के फीचर (Features of Bachat Plus Policy)
- यह LIC की नई बचत प्लस योजना है। यह 15 मार्च 2021 से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है।
- बचत प्लस (Bachat Plus) प्लान ग्राहकों को सिंगल प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन प्रदान करती है।
- बचत प्लस प्लान ग्राहकों को सिंगल प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन प्रदान करती ही है साथ ही साथ यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन बी प्रदान करती है।
- बचत प्लस पॉलिसीधारक को परिपक्वता पर बोनस तो प्रदान करता ही है साथ ही मृत्यु होने पर वित्तय सहता भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : LIC Bima Jyoti : LIC की नई पेशकश Bima Jyoti निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी
बचत प्लस प्लान Bachat Plus Plan
LIC की बचत प्लस पालिसी (Bachat Plus Policy) का न्यूनतम बीम धन 1 लाख है और इसके ऊपर की कोई सीमा नहीं है यह पालिसी पॉलिसीधारक को 4 ऑप्शन प्रदान करती है। बचत प्लस पॉलिसी में 10 से 25 साल की टर्म का ऑप्शन उपलब्ध है इस पॉलिसी में निवेश करने पर निवेशक को इनकम टैक्स की धरा 80C के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट पर छूट प्रदान होती है और साथ ही परिपक्वता पर इनकम टैक्स की धारा 10(10D) में छूट प्रदान है आइये इस पॉलिसी के चारो ऑप्शन को समझ लेते है।
Single Premium Option A – इस ऑप्शन में पॉलिसीधारक सिंगल प्रीमियम दे कर पॉलिसी ले सकता है ऑप्शन A को 90 दिन से 44 वर्ष व्यक्ति ले सकते है
Single Premium Option B – इस ऑप्शन में भी पॉलिसीधारक सिंगल प्रीमियम दे कर ले सकता है परन्तु इस ऑप्शन को 90 दिन से 70 वर्ष का व्यक्ति ले सकता है
Limited Premium Option 1 – लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में प्रीमियम पेमेंट टर्म 5 वर्ष होती है। इसे 90 दिन से 60 वर्ष का व्यक्ति ले सकता है
Limited Premium Option 2 – इस ऑप्शन में भी प्रीमियम पेमेंट टर्म 5 वर्ष होती है परन्तु इसे 40 वर्ष से 65 वर्ष का व्यक्ति ले सकता है।
उदाहरण
किसी व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है और वह बचत प्लस पॉलिसी लेता है जिसका बीमा धन 2 लाख व पॉलिसी टर्म 20 वर्ष तो सिंगल प्रीमियम तथा लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन लेने पर उसका प्रीमियम एवं रिटर्न इस प्रकार होगा
सिंगल प्रीमियम ऑप्शन (Single Premium Option)
पॉलिसी टर्म – 20 वर्ष
कुल सिंगल प्रीमियम – 96391 (92240+4151 GST)
कुल रिटर्न – 272000
लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन (Limited Premium Option)
पॉलिसी टर्म – 20 वर्ष
पॉलिसी पेमेंट टर्म – 5 वर्ष
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक – 21402 (20480+922)
अर्धवार्षिक – 10868 (10400+468)
त्रैमासिक – 5489 (5253+236)
मासिक – 1839 (1760+79)
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक – 20941 (20480+461)
अर्धवार्षिक – 10634 (10400+234)
त्रैमासिक – 5371 (5253+118)
मासिक – 1800 (1760+40)
कुल प्रीमियम पेमेंट – 105166
कुल रिटर्न – 272000
wood sauna heater
WAJA sauna is specialist manufacturer of top quality sauna products. Products include sauna rooms, steam rooms, barrel saunas, wooden hot tubs, and all kinds of sauna accessories.