LIC Bima Jyoti Policy: रोजाना 48 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी पर पाएं 4 लाख रुपये गारंटीड
LIC Bima Jyoti |
LIC ने हाल ही में एक पॉलिसी को लॉन्च किया है जिसका नाम है LIC BIMA JYOTI. इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि टैक्स बेनिफिट के साथ-साथ रिटर्न गारंटीड है. यह नॉन-लिंक्ड यानी बाजार के जोखिम से बिल्कुल अप्रभावित है. बात जब गारंटीड रिटर्न की करते हैं तो यह सम अश्योर्ड का 5 फीसदी सालाना है.
इस पॉलिसी के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए है. उससे ज्यादा का सम अश्योर्ड 25 हजार के गुणक में है. मतलब 1.25 लाख, 1.50 लाख , 1.75 लाख आपका सम अश्योर्ड हो सकता है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड की लिमिट नहीं है. 90 दिन यानी बच्चे के जन्म के तीन महीने बाद इस पॉलिसी को एनरोल किया जा सकता है. मैक्सिमम एंट्री एज 60 साल है. यह पॉलिसी कम से कम 18 साल में और मैक्सिमम 75 साल में मैच्योर होती है. यह पॉलिसी 15-20 सालों के लिए है. पॉलिसी टर्म से पांच साल कम प्रीमियम पेइंग टर्म होता है. पेमेंट महीन वारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जाता है. दो सालों तक प्रीमियम जमा करने के बाद पॉलिसी सरेंडर किया जा सकता है. इस पॉलिसी के आधार पर आपको लोन भी मिल सकता है। आपको इसमें सेक्शन 80सी और 10,10डी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। खास बात यह भी है कि इसमें पॉलिसीधारक को पांच राइडर्स उपलब्ध होते हैं।
यह भी पढ़ें : क्यों सेवानिवृत्ति योजना (Retirement Planning) बहुत महत्वपूर्ण है
भविष्य को और सुरक्षित करेगी बीमा ज्योति Bima Jyoti
आम तौर पर भारत में बीमा के प्रति लोग ज्यादा गंभीर नहीं हैं. ये इस बात से भी साबित होता है कि ज्यादातर लोग बीमा एजेंट के कहने पर या स्कीम मिलने पर ही बीमा कराते हैं जबकि बीमा ज्योति जैसी योजना को आपको बिना सोचे समझे जल्द से जल्द ले लेना चाहिए क्योंकि ये आपको एक प्रीमियम में कई फायदे दे रही है. भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी पर आपको LIC की तरफ से पूरी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : अपनी जरूरत के हिसाब से सही म्युचुअल फंड कैसे चुनें | How to choose the right mutual funds according to your need
Bima Jyoti पॉलिसी को हम एक उदाहरण से समझते है।
इस पॉलिसी को समझने के लिए एक व्यक्ति हे जिसकी उम्र 30 वर्ष है और 200000 का इन्शुरन्स लेता है उसका इन्शुरन्स प्रीमियम और बेनिफिट्स कुछ इस प्रकार है
उम्र: 30 वर्ष
टर्म: 20 वर्ष
प्रीमियम पेमेंट टर्म: 15
बेसिक सम एश्योर्ड: 200000
यह भी पढ़ें : FD से बेहतर विकल्प, घट रही ब्याज दरों से हैं नाखुश तो डेट फंड में करें निवेश, कई हैं फायदे
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टेक्स के साथ
वार्षिक: 17763 (16998+765)
अर्धवार्षिक: 8971 (8585+386)
त्रेमासिक: 4530 (4335+195)
मासिक: 1510 (1445+65)
औसत प्रतिदिन/प्रीमियम: 48
यह भी पढ़ें : 8फाइनेंसियल प्लानिंग टिप्स महिलाओं के लिए | 8 financial planning tips for women
वार्षिक: 17380 (16998+382)
अर्धवार्षिक: 8778 (8585+193)
त्रेमासिक: 4433 (4335+98)
मासिक: 1478 (1445+33)
यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स: परिवार के सदस्यों के नाम पर निवेश करें और बचाये इनकम टैक्स
मैच्योरिटी के समय कुल गारंटीड रिटर्न: 4,00,000 रुपये।