LIC Dhan Varsha Plan Best LIC plan : इस नई स्कीम में मिलेगा 10 गुना रिस्क कवर

Lic Dhan Varsha Plan Details in Hindi

LIC Dhan Varsha Plan सिंगल प्रीमियम वाली यह नई बीमा पॉलिसी नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत और सेविंग जीवन बीमा पॉलिसी है जो बीमित व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को फाइनेंसियल सपोर्ट प्रदान करती है इस पॉलिसी में आपको 10 गुना तक रिस्क कवर मिलता है.

Dhan Varsha Plan
Dhan Varsha Plan Details

LIC Dhan Varsha Plan 866 Details

त्योहारों के इस सीजन में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई इंश्योरेंस पॉलिसी धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha Plan 866) लॉन्च कि है LIC का यह नया प्लान अपने ग्राहकों को बोनस के साथ-साथ 10 गुना रिस्क कवर भी प्रदान करता है. धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha plan) नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग और सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है.

यह भी पढ़ें : 2002 में इन Midcap Mutual Funds में 5000 रूपये की SIP शुरू की होती, आज मिलते 2 करोड़

LIC धन वर्षा प्लान (lic Dhan Varsha plan) की तालिका संख्या 866 है यह प्लान ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा. इसे केवल ऑफलाइन मोड से ही ख़रीदा जा सकता है यह प्लान दो ऑप्शन और दो टर्म ऑप्शन के साथ आता है

धन वर्षा प्लान ऑप्शन (Dhan Varsha plan Options)

Option 1. इस प्लान का पहला ऑप्शन चुनने पर 1.25 गुना मृत्यु लाभ के साथ गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा. इसका मतलब यह है की अगर पॉलिसी होल्डर ने 10 लाख रूपये का प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 12.5 लाख रूपये और साथ में गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा.

Option 2. इस प्लान का दूसरा ऑप्शन चुनने पर पॉलिसी होल्डर को जमा किये गए प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा. इसका मतलब यह है की अगर पॉलिसी होल्डर ने 10 लाख का प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 1 करोड़ रूपये और साथ में गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें : wipro share price : में भारी गिरावट जानिए रिजल्ट और ब्रोकर्स की राय

Option 1 Bonus. इस विकल्प के साथ अगर आप 10 साल के लिए 7 लाख से ज्यादा का सम एश्योर्ड लेते हैं तो पॉलिसी होल्डर को 70 रुपये प्रति हजार का गारंटेड एडीशन बोनस मिलेगा. इस विकल्प में अगर आप 7 लाख या उससे अधिक की सम एश्योर्ड और 15 साल की अवधि चुनते हैं, तो पॉलिसी होल्डर 75 रुपये प्रति हजार का गारंटेड एडीशन बोनस मिलेगा।

Option 2 Bonus. इस विकल्प के साथ अगर आप 10 साल की अवधि लेते हैं तो आपको सालाना 35 रुपये का गारंटेड एडीशन बोनस मिलेगा. इसके अलावा अगर आप 15 साल की अवधि के साथ ऑप्शन 2 चुनते हैं तो आपको 40 रुपये प्रति हजार का गारंटेड एडीशन बोनस मिलेगा। ऑप्शन 2 में आपको कम बोनस मिलेगा क्योंकि इस ऑप्शन में आपको 10 गुना का कवर मिलता है

दो टर्म

धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha plan) दो टर्म ऑप्शन के साथ आता है. 10 साल और 15 साल. अगर आप 15 वर्ष की टर्म का चुनाव करते है तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष है 10 साल की टर्म में पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है

यह भी पढ़ें : Jeevan Umang : LIC जीवन उमंग प्लान हो सकता हे आपके लिए फायदेमंद

धन वर्षा पॉलिसी (Dhan Varsha policy) के अंतर्गत आपको लोन और सरेंडर करने की सुविधा भी उपलब्ध है इस पॉलिसी में नॉमिनी को मिलने वाले क्लेम को इन्स्टालमेन्ट में पेंशन के रूप में भी ले सकते है.

यह भी पढ़ें : एक आइडिया के साथ छोड़ी अपनी नौकरी, आज बना लिया 95 हजार करोड़ का बिज़नेस Nykaa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ