LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए WhatsApp सेवा शुरू की जानिए क्या है लाभ

पॉलिसीधारकों के लिए, Life Insurance Corporation of India (LIC) ने अपनी पहली “WhatsApp सेवाएं” पेश की हैं। पॉलिसीधारकों को इस WhatsApp सर्विस से बहुत लाभ होम वाला है पॉलिसीधारक कई तरह की सुविधाएं अपने घर बैठे ही प्राप्त कर पाएंगे। आये जानते है LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए WhatsApp सेवा शुरू की क्या है इसके लाभ

LIC ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री M.R कुमार ने WhatsApp के माध्यम से पॉलिसीधारकों के लिए कंपनी की कुछ इंटरैक्टिव एवं जरुरी सेवाओं की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई।

lic service on whatsapp
lic service on whatsapp

How to use LIC WhatsApp services। LIC की WhatsApp सेवाओं को कैसे सक्रिय करें?

LIC ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि “जिन पॉलिसीधारकों ने LIC पोर्टल पर खुद को पंजीकृत किया है, वे व्हाट्सएप पर इन सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे।” अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से, पॉलिसीधारकों को 8976862090 मोबाइल नंबर पर ‘हाय’ लिखना होगा। निम्नलिखित स्क्रीन पॉलिसीधारकों को उपरोक्त सेवाओं तक पहुँचने में सहायता करेगी, जिसमें से वे किसी एक विकल्प का चयन करके उपयोगी सेवाओं को चुन सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Best Credit Cards : इंडिया के बेस्ट क्रेडिट कार्ड

LIC द्वारा WhatsApp पर दी जाने वाली उपयोगी सेवाओं की सूची

• Premium due / प्रीमियम देय
• Bonus information / बोनस की जानकारी
• Policy status / पॉलिसी की स्थिति
• Loan eligibility quotation / लोन पात्रता कोटेशन
• Loan repayment Quotation / लोन रीपेमेंट कोटेशन
• Loan interest due / देय लोन ब्याज
• Premium paid certificate / प्रीमियम भुगतान प्रमाणपत्र
• ULIP -statement of units / यूलिप – यूनिट का विवरण
• LIC services links / एलआईसी सेवाओं के लिंक
• Opt in/Opt out Services / ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं
• End conversation / बातचीत समाप्त करें

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card update : हर 10 साल में अपना आधार विवरण जरूर अपडेट करें

How to register LIC policy on LIC portal। एलआईसी पोर्टल पर एलआईसी पॉलिसी कैसे पंजीकृत करें

  • LIC के वेब साइट www.licindia.in पर जाएं और “ग्राहक पोर्टल” पर क्लिक करें
  • यदि आपने ग्राहक पोर्टल के लिए पहले पंजीकरण नहीं कराया है, तो “न्यू यूजर” पर क्लिक करें
  • निम्नलिखित विवरण प्रदान करें
  • www.licindia.in पर जाएं, “न्यू यूजर” टैब पर क्लिक करें, अपना खुद का यूजर-आईडी और पासवर्ड चुनें और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। अब आप एक पंजीकृत पोर्टल उपयोगकर्ता हैं।
  • LIC की “ई-सर्विसेज” टैब पर क्लिक कर आपके द्वारा बनाई गई यूजर आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें, और यहां पर दिए गए फॉर्म को भरकर ई-सेवाओं का उपयोग करने के लिए अपनी पॉलिसियों को पंजीकृत करें।
  • फॉर्म प्रिंट करें, उस पर हस्ताक्षर करें और फॉर्म की स्कैन की हुई इमेज अपलोड करें।
  • पैन कार्ड या आधार कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन की हुई इमेज अपलोड करें।
  • LIC कार्यालयों द्वारा सत्यापन के बाद, पावती ईमेल और एसएमएस के जरिये आपको भेजा जाएगा। अब आप LIC की ई-सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अपनी पसंद का यूजर ID और पासवर्ड चुनें और सबमिट करें।

यह भी पढ़ें : Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Personal Loan की जगह Gold Loan क्यों लेना चाहिए? पहली बार Home Loan ले रहे हैं तो जान ले ये 5 बड़े फायदे 2 बड़ी सरकारी कंपनियों ने 25 मई को डिविडेंड घोषित किया प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए खुशखबरी. लीव इनकैशमेंट पर बड़ा ऐलान. LIC के Q4 शुद्ध लाभ में भारी उछाल, साथ ही की डिविडेंड की घोषणा