2002 में इन Midcap Mutual Funds में 5000 रूपये की SIP शुरू की होती, आज मिलते 2 करोड़

Mutual Funds Schemes 

Midcap Mutual Funds-2002 से इन 4 मिडकैप म्यूच्यूअल फंड्स (Midcap Mutual Funds) में अगर की होती 5000 रूपये की SIP तो आज आपको मिलते लगभग 2 करोड़ रूपये, यदि आप लंबे समय तक धैर्य रख कर एक अच्छी स्‍कीम में पैसा लगाते हैं, तो कई गुना रिटर्न प्राप्त करने की उम्‍मीद बढ़ जाती है.

mutual funds investments
mutual funds investments

Midcap Mutual Funds SIP Return

निवेश और बचत की बात करें तो इसमें धैर्य और अनुशासन की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप लंबे समय तक धैर्य के साथ एक अच्छी स्‍कीम में पैसा लगाते हैं, तो कई गुना रिटर्न प्राप्त करने की उम्‍मीद बढ़ जाती है. अगर आप मार्किट के रिटर्न पर नजर डाले तो ऐसा हुआ भी है यहां जिन निवेशकों ने 5000 की मासिक SIP की थी वो निवेशक करोड़पति बन गए है हमने यहां मिडकैप कैटेगिरी के कुछ ऐसे फंड्स की जानकारी दी है जिनमे 21 साल की SIP में 19 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है इनमे 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू अभी 2 करोड़ के करीब हो गई है.
 
 

Sundaram Mid Cap Fund

इस फण्ड का 21 साल का सालाना रिटर्न 19.95% रहा है
5000 रु SIP की 21 साल में वैल्‍यू 1,91,87,624 रुपये
21 सालो में कुल SIP निवेश 12,60,000
कुल एसेट्स साइज(AUM) 7,156 करोड़
कम से कम निवेश राशि 100 रुपये
कम से कम SIP राशि 100 रुपये

Nippon India Growth Fund

इस फण्ड का 21 साल का सालाना रिटर्न 19.40% रहा है
5000 रु SIP की 21 साल में वैल्‍यू 1,75,70,372 रुपये
21 सालो में कुल SIP निवेश 12,60,000
कुल एसेट्स साइज(AUM) 13,225 करोड़
कम से कम निवेश राशि 100 रुपये
कम से कम SIP राशि 100 रुपये

Franklin India Prima Fund 

इस फण्ड का 21 साल का सालाना रिटर्न 17.89% रहा है
5000 रु SIP की 21 साल में वैल्‍यू 1,38,34,705 रुपये
21 सालो में कुल SIP निवेश 12,60,000
कुल एसेट्स साइज(AUM) 7,277 करोड़
कम से कम निवेश राशि 5000 रुपये
कम से कम SIP राशि 500 रुपये

Tata Midcap Growth Fund

इस फण्ड का 21 साल का सालाना रिटर्न 18.18% रहा है
5000 रु SIP की 21 साल में वैल्‍यू 1,44,80,006 रुपये
21 सालो में कुल SIP निवेश 12,60,000
कुल एसेट्स साइज(AUM) 1,721 करोड़
कम से कम निवेश राशि 5000 रुपये
कम से कम SIP राशि 500 रुपये

म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds) में निवेश करने के फायदे

म्यूचुअल फंड इक्विटी स्कीम आपके पैसे को स्टॉक मार्केट में निवेश करती है लेकिन यह एक शेयर के बजाय, पैसे को अलग-अलग कंपनी के शेयरों में निवेश किया जाता है। इससे निवेशकों को पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का लाभ मिलता है और यह उन्हें बाजार के जोखिमों से बचाता है। उसी के साथ, SIP का लाभ यह है कि एक साथ निवेश करने के बजाय, लंबे समय तक हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही लम्बी समय अवधी के निवेश होने से निवेशक को कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है.

सुचना

म्यूच्यूअल फण्ड में रिटर्न समय के साथ काम ज्यादा हो सकते है यह फण्ड आपके लिए सुझाव नहीं है निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर संपर्क करे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP