इस दिवाली इन Top 10 Mutual Funds में पैसा करे निवेश ताकि किसी भी लक्ष्य के किए ना हो पैसों की कमी
Top 10 Mutual Funds |
Top 10 Mutual Funds
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन Top 10 Mutual Funds के बारे में बताएंगे जिसमे आपको इस दिवाली से निवेश करना शुरू करना चाहिए ताकि लम्बे समय में आप अपने सभी वित्त लक्ष्यों को प्राप्त कर सके. ये लक्ष्य सभी लोगो के अनुसार अलग अलग हो सकते है जैसे वेल्थ क्रिएशन, बच्चों की शादी, बच्चों की शिक्षा आदि.
यह भी पढ़ें : जीवन के किसी भी स्तर में SIP आपकी कैसे मददत कर सकता है
दिवाली सिर्फ दीपो, मिठाइयों और फटाकों का त्योहार नहीं है. ये नया निवेश शुरू करने का शुभ मौका भी है इस दिवाली हम निवेश की नई शुरवात भी कर सकते है.
Diwali Special Top 10 Mutual Fund
दिवाली सिर्फ दीपो, मिठाइयों और फटाकों का त्योहार नहीं है ये नया निवेश शुरू करने का शुभ मौका भी है ऐसा माना जाता है की दिवाली के दिनों में किया गया निवेश हमे कई गुना रिटर्न देता है जो शेयर मार्किट में सीधे निवेश का जोखिम नहीं उठा सकते हैं वे थोड़ा-थोड़ा SIP के रूप में पूंजी का निवेश कर सकते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश बेहतरीन विकल्पो मे से एक हो सकता है. म्यूचुअल फंड के कई प्रकार के होते हैं जिसे अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार चुनकर निवेश कर सकते हैं. यहां नीचे 10 प्रकार के म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दी जा रही है जिसमे आप निवेश कर अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है व अपनी पूंजी को भी बड़ा सकते है
liquid fund
लिक्विड फंड
अगर आप को सेविंग्स बैंक अकाउंट खाते में पैसे रखने की आदत हैं क्योंकि इसमें लिक्विडिटी की सुविधा मिलती है तो आपके लिए लिक्विड फंड छोटे समय के निवेश के लिए उपुक्त हो सकते है इसमें सेविंग्स बैंक अकाउंट खाते की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है. और जरूरत के समय आप लिक्विड फंड से पैसा निकल भी सकते है इसके साथ ही अगर चाहें तो लिक्विड फंड पैसे को इक्विटी म्यूच्यूअल फंड में भी ट्रांसफर कर सकते है उदाहरण के लिए क्वांट लिक्विड फंड (Quant Liquid Fund) ने अपने निवेशकों को पिछले दो साल में 4.69 फीसदी और पांच साल में 5.57 फीसदी का रिटर्न दिया है यह सेविंग्स बैंक अकाउंट खाते की तुलना में अधिक है
debt fund
डेट फंड
आपको अपने निवेश का एक हिस्सा डेट फंड में भी निवेश करना चाहिए. अपने पोर्टफोलियो में डेट फंड को शामिल करने से आप मार्किट के उतर चढ़ाव से अपनी पूंजी को सुरक्षित रख सकते है. तीन साल से अधिक समय तक के लिए निवेश करते है तो इस पर होने वाला गेन लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन होगा और इस पर आपको इंडक्सेशन का बेनेफिट मिलेगा. एक्सिस डायनमिक बॉन्ड फंड (Axis Dynamic Bond Fund) ने एक साल में 4.22 फीसदी, दो साल में 8.62 फीसदी और तीन साल में निवेशकों को 9.78 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Aggressive Hybrid Funds
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स
एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स आपकी पूंजी को इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते है यानी कि एक ही फंड के जरिए आपको अपनी पूंजी पर सुरक्षा और ग्रोथ दोनों प्राप्त होते है इसमें निवेश करने पर इक्विटी टैक्सेशन का बेनेफिट भी मिलता है यह नए निवेशकों के लिए बहुत सही निवेश विकल्प हो सकता है. कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड (Kotak Equity Hybrid Fund) ने छह महीनों में निवेशकों को 50.40 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. साथ ही पिछले दो सालो में 22.24 फीसदी और तीन सालो में 13.69 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Equity Savings Funds
इक्विटी सेविंग्स फंड्स
यह स्कीम हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की तरह ही काम करती है लेकिन इसमें आपके निवेश का बड़ा हिस्सा डेट में लगाया जाता है. इस फंड के अंर्गत पूंजी को डेट, इक्विटी और आर्बिट्रेज अपॉर्च्यूनिटीज में निवेश किया जाता है. चूंकि इन फंड्स के तहत इक्विटी में कम पूंजी लगाई जाती हैं तो यह निवेश का विकल्प वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक या दो साल के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. एसबआई इक्विटी सेविंग्स फंड (SBI Equity Savings Fund) ने एक साल में 13.87 फीसदी, दो साल में 12.62 फीसदी और तीन साल में 8.86 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
Large Cap Funds (equity)
लार्ज कैप फंड (इक्विटी)
अगर आप इक्विटी के छेत्र में निवेश करना चाहते हैं यह फंड्स आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है. इन फंड्स के द्वारा आपकी पूंजी देश की बड़ी कम्पनीज की इक्विटी में निवेश किया जाता है. मिडकैप और स्माल कैप फंड्स की तुलना में लार्ज कैप फंड्स में उतार-चढ़ाव कम होता है. लार्ज कैप फंड्स का विकल्प आपके लंबे समय के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेहतरीन साबित हो सकते है. एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis Bluechip Fund) ने छह महीने में 51.90 फीसदी का शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. इसका रिटर्न लंबे समय में भी शानदार रहा है. इस फंड ने दो साल में 24.48 फीसदी, तीन साल में 24.98 फीसदी और पांच साल में 19.08 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
यह भी पढ़ें : Mutual Funds Help You Gain Financial Independence
Mid cap funds (equity)
मिड कैप फंड्स (इक्विटी)
मिड कैप फंड्स में निवेश लार्ज कैप फंड की तुलना में अधिक रिस्की है लेकिन रिटर्न पाने की संभावना भी अधिक होती है. इन फंड में लगाई गई पूंजी का निवेश ऐसी कंपनियों में किया जाता है जिनकी क्षमता तथा ग्रोथ का अभी पूरा इस्तेमाल नहीं हो सका है. अगर आप अपने लम्बे समय के लक्ष्यों जैसे की बच्चो की शिक्षा या बच्चो की शादी के लिए पैसों का इंतजाम करना चाहते हैं तो ये विकल्प आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड (PGIM India Midcap Opportunities Fund) ने निवेशकों को महज एक ही साल में शानदार 94.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड ने पांच साल में 22.16 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
small cap funds
स्माल कैप फंड्स
अगर आपमें रिस्क उठाने की क्षमताये है. तो स्माल कैप फंड्स आपके लिए हैं. इन फंड्स में बहुत अधिक वोलैटिलिटी होती है. लेकिन साथ में इसनें लंबे समय में शानदार रिटर्न भी मिलता है. परन्तु यह ऐसे निवेशकों के लिए नहीं है जो रिस्क नहीं ले सकते हैं. साथ ही ये ऐसे निवेशकों के लिए भी नहीं है जो कम समय के लिए पैसा निवेश करना चाहते है. यह फंड लम्बे समय के निवेश के लिए ही बेहतर है. क्वांट स्माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) ने महज एक साल में निवेशकों को 124.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर लंबे समय की बात करें तो पांच साल में इस फंड ने 23.17 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
Equity Multi-cap Funds
इक्विटी मल्टी-कैप फंड्स
अगर आप लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप तीनो में निवेश करने की इच्छा रखते हैं. तो इस एक फंड के जरिए इन तीनों विकल्पों के निवेश कर सकते हैं. मल्टी कैप फंड्स आपको फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते है. यह फंड लम्बे समय के निवेश के लिए ही बेहतर है. पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) फंड ने एक साल में निवेशकों को 61.38 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड ने तीन साल में 31.66 फीसदी और पांच साल में 22.87 फीसदी का बहुत आकर्षक रिटर्न निवेशकों को दिया है.
International Funds
इंटरनेशनल फंड्स
अगर आप विदेशी कंपनियों अमेजन, फेसबुक, नेटफ्लिक्स या एप्पल जैसी ब्लू चिप कंपनियों में निवेश की इच्छा रखते है तो इंटरनेशनल फंड्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्पों मे से एक है यह न सिर्फ आपके पोर्टफोलियो को विविधता (diversification) प्रदान करता है. बल्कि घरेलू मार्केट के उतर चढ़ाव से भी बचता है. आईसीआईसीआई प्रू यूएस ब्लू चिप इक्विटी फंड (ICICI Pru US Bluechip Equity Fund) ने पांच सालो में 21.25 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
ELSS Funds
ईएलएसएस फंड्स
अगर आप आयकर के अंर्गत आते है तो आपके पोर्टफोलियो में ईएलएसएस फंड्स (ELSS funds) जरूर होना चाहिए. इसमें निवेश कर आप आयकर के अधिनियम 1961 के अंर्गत इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत आयकर में छूट प्राप्त कर सकते है. इन फंड्स में तीन साल का बहुत ही छोटा लॉक-इन पीरियड होता है. केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड (Canara Robeco Equity Tax Saver Fund) इस फंड में निवेश कर आप अपना टेक्स तो बचा ही सकते है साथ ही इस फंड ने निवेशकों को एक साल में 61.35 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है इस फंड ने तीन साल में 30.07 फीसदी और पांच साल में 20.34 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.
यह भी पढ़ें : Presumptive taxation – Section 44AD, 44ADA, 44AE for Business, Profession and Transporters
(डिस्क्लेमर: सभी निवेशकों की रिस्क लेने की क्षमता तथा निवेश के लक्ष्य अलग अलग होते है इस लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)