PAN Card असली है या नकली ? जाने कैसे पता करे | PAN Card is real or fake. How to check PAN Card is real or fake.

PAN Card – इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) की तरफ से 10 अंकों की एक पहचान संख्या जारी की जाती है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Card) कहते हैं. 

Pan card verification, finvesco
Verify Your PAN Details
किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैन कार्ड (PAN Card) होना सबसे आवश्यक है. पैन कार्ड के दस अंको के जरिए आप बैंक अकाउंट खुलवाने, प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने, गाड़ी खरीदने या बेचने, आईटीआर (ITR) फाइल करने, 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी खरीद जैसे कई कामों को आसानी से कर सकते हैं, लेकिन आजकल फर्जी पैन कार्ड के कई मामले सामने रहे हैं. ऐसे में आप भी कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले जान लें कि आपका भी पैन कार्ड कहीं फर्जी तो नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सही पैन कार्ड की पहचान कर सकते हैं.
 

IT (Income Tax Department)डिपार्टमेंट जारी करता है. (PAN Card)

 
इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) की तरफ से 10 अंकों की एक अल्फ़ा न्यूमेरिक नंबर जारी किया जाता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर कहते हैं. पैन कार्ड (PAN Card) हमारी पहचान का एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. खासकर जब वित्तीय मामलों की बात आती है वित्तीय मामलों में इसका बड़ा रोल है.
 

ऐसे कर सकते हैं अपने PAN की पहचान. Check PAN Card is Real or Fake.

  1. आपको सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा.

  2. यहां पर आपको बाईं तरफ क्विक लिंक्स में ‘वेरीफाई योर पैन डिटेल्स’ की लिंक पर क्लिक करना होगा.

  3. इसके बाद में यूजर्स को पैन कार्ड की डिटेल भरनी होगीं.

  4. इसमें आपको पैन नंबर, पैन कार्ड होल्डर का पूरा नाम, उसकी जन्मतिथि आदि की जानकारी भरनी होगी.

  5. सही जानकारी भरने के बाद पोर्टल पर मैसेज आएगा कि भरी गई जानकारी आपके पैन कार्ड से मैच करती हैं या नहीं.

  6. इस तरह आप आसानी से पैन कार्ड की सत्यता का पता लगा सकते हैं.

साथ ही हमारे द्वारा आपको पैन डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए डायरेक्ट इनकम टैक्स की वेबसाइट की लिंक प्रोवाइड की गई है इस पर क्लीक कर आप अपने पैन कार्ड की जाँच कर सकते है
 

Verify Your PAN Details

 

बढ़ रहे हैं फर्जी मामले

देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद फर्जी पैन कार्ड (Pan Card) के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा हैं. ऐसे में पैन कार्ड की सत्यता की जानकारी होना सबसे जरूरी है. देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए पैन कार्ड की जांच करना भी जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP