अगर आपने अपने PPF Account में एक साल के भीतर 500 रुपये का न्यूनतम निवेश नहीं किया है तो आपका PPF अकाउंट इनऑपरेटिव हो जायेगा। अकाउंट इनएक्टिव हो जाने पर आपको इस पर ब्याज तो मिलता रहता है। परन्तु आपको कई नुकसान उठाने पड़ते है लेकिन यह बात अच्छी है की आप अपने बंद पड़े PPF account को फिर से चालू करा सकते है। इस आर्टिक्ल के माध्यम से हम जानेगे की PPF Account: बंद पड़े PPF अकाउंट को फिर से कैसे चालू करे. जाने पूरी प्रोसेस
PPF Account
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) आपके सेविंग और रिटायरमेंट कॉर्पस को तैयार करने के सब से महत्वपूर्ण साधनों में से एक है। यह योजना सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमे आपको सालाना 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता है। जो हर तिमाही में रिवाइज किया जाता है। यह एक टैक्स सेविंग टूल है जिसमे आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स सेव कर सकते है साथ ही इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों ही टैक्स फ्री है। परन्तु आपको PPF अकाउंट की एक न्यूनतम शर्त को पूरा करना होता है। यह शर्त यह है की आपको एक साल में कम से कम 500 रूपये का निवेश इस अकाउंट में करना होगा।
यह भी पढ़ें : PMSBY : PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA जानिए सब कुछ A से Z तक
Inoperative PPF account
अगर आपका PPF account इनऑपरेटिवे हो गया है तो आपको आपकी जामा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। परन्तु आपको इस पर कई प्रकार के नुकसान उठाना पड़ सकते है। जैसे की PPF account पर आप लोना नहीं ले सकते है साथ ही PPF account को फिर से चालू करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : Dividend Yield kya hota hai : Dividend Yield Meaning in Hindi
How to revive inoperative PPF account. बंद पड़े PPF अकाउंट को चालू कैसे करे?
- बंद पड़े PPF account को चालू करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा जहाँ आपका यह अकाउंट है। वहां आपको लिखित में आवेदन करना होगा।
- इसके बाद जितने साल तक आपका अकाउंट बंद रहा उतने हर सालो तक के लिए आपको 500 रुपये का डिपॉजिट करना होगा. साथ ही मौजूदा वर्ष के लिए भी 500 रुपये देना होंगे।
- इसके साथ ही जितने सालो तक आपकी पेमेंट लैप्स हुई है उतने हर सालो के लिए आपको 50 रुपये का जुर्माना देना होगा।
- आपका पेमेंट चेक और आवेदन जमा करने के बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस आपका रिकॉर्ड चेक करेगा।
- ध्यान रखने वाली बात यह है की अगर आपके PPF account का 15 सालों का लॉक-इन समय पूरा हो गया है तो आप अपने अकाउंट को फिर से रीएक्टिवेट नहीं करा सकते हो।
यह भी पढ़ें : E Shram Card क्या है? E Shram Card Benefits in Hindi
यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो सभी के साथ शेयर करे धन्यवाद.