Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं, जानिए सब कुछ

अगर आप PPF में निवेश करते है और यदि आपको तत्काल पैसों की आवश्यकता है, तो आप कम ब्याज दरों पर PPF खाते पर लोना ले सकते है। Personal Loan से सस्ता है यह PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं, इस लिए आप PPF से लोन ले सकते है आइये जानते है सब कुछ।

आप अपने पर्सनल खर्चो के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है परतु कई बार क्रेडिट कार्ड से आपकी जरूरते पूरी नहीं हो पाती है तो आपको Personal Loan लेना पड़ता है। परतु Personal Loan की ब्याज दर अधिक होती है इसके समाधान के लिए आप अगर PPF में निवेश करते है तो आप PPF में जमा पैसों पर लोन ले सकते है। इस पर आपको पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर लोन मील सकता है

Lona on Public Povident fund
Personal Loan से सस्ता है PPF Loan

PPF पर लोन

PPF खाते पर लोन लेने का सब से बड़ा फ़ायदा यह होता है की इसकी ब्याज दर पर्सनल लोन से काम होती है सरकार ने PPF अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर को PPF अकाउंट पर लोन लेने वाली ब्याज दर से लिंक कर रखा है। इस नियम के अनुसार PPF अकाउंट पर लोन की ब्याज दर PPF अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर से 1% ज्यादा होती है वर्तमान में PPF अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर 7.1% है अगर आप PPF अकाउंट पर लोन लेते है तो उसकी ब्याज दर 8.1% होगी।

यह भी पढ़ें : Ghar me Sona Rakhne ki Limit – घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं?

गिरवी रखने की जरूरत नहीं

यह लोन आपको PPF में जमा राशि पर ही मिलता है इस कारण आपको इस लोन के बदले कोई प्रॉपर्टी वगैरह गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है PPF पर लिए गए लोन को आप किस्तों में भी चूका सकते है लिए गए लोन को अधिकतम 36 किस्‍तों में चुकाना जरुरी होता है। अगर आप दिये गये टाइम लिमिट 36 महीनों के अंदर लोन का पेमेंट नहीं कर पाते है तो दंडस्‍वरूप आपको PPF पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा के बजाये 6% ब्याज दर के हिसाब से पैसा लौटना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आप लोन चुकाने में 36 महीनों से अधिक समय लेते हो तो 8.1% की बजाये 13.1% की दर से पैसा चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card update : हर 10 साल में अपना आधार विवरण जरूर अपडेट करें

नियम

PPF से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तो को पूरा करना होता है PPF का खाता काम से काम एक साल पुराना होना चाहिए। आप कुल जमा राशि के 25% तक का ही लोन ले सकते है इसके अलावा लोन की सुविधा का लाभ आप शुरुआती पांच सालों तक में ही ले सकते है। 5 सालों बाद PPF पर लोन की सुविधा बंद हो जाती है। क्युकी पांच सालों बाद आप PPF से आंशिक निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Gratuity Rules? नौकरीपेशा वालों को जानने चाहिए यह नियम

लोन के लिए अप्लाई कैसे करे

आपको उसी बैंक की ब्रांच में जाना होगा जहाँ आपका PPF खाता है बैंक की ब्रांच आपको एक फॉर्म देगी जिसे आपको भर कर वही जमा करना होगा। SBI में आपको PPF पर लोन लेने के लिए फॉर्म D दिया जाता है। इस फॉर्म में ही आपको लोन चुकाने की समय सीमा बतानी होगी। इसके साथ आपको PPF की पास बुक और एक एप्लीकेशन देनी होगी। सभी दस्तावेज जमा करने के बाद करीब एक सप्ताह में लोन की रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Uniparts India IPO : जानिए details, Dates, price और GMP

जानकारी अच्छी लगी हो सभी के साथ शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Accent Microcell IPO: आईपीओ की डिटेल्स और GMP LIC Jeevan Utsav: जीवन भर गारंटीशुदा रिटर्न के साथ बचत बीमा योजना CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP