SBI Home Loan Interest Rate। होम लोन पर SBI का फेस्टिव ऑफर जल्द खत्म होने वाला है

sbi home loan interest rate : होम लोन पर SBI का फेस्टिव ऑफर जल्द खत्म होने वाला है इस त्योहारी सीजन के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का होम लोन ऑफर दो महीने से भी कम समय में खत्म हो जाएगा। 4 अक्टूबर से शुरू हुआ फेस्टिव ऑफर 31 जनवरी 2023 को खत्म होगा। इस ऑफर के तहत SBI 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 30 बेसिस प्वाइंट तक की छूट दे रहा है। होम लोन की ब्याज दरें 8.40% तक कम हो चुकी हैं।

इसके साथ ही बैंक ने रेगुलर होम लोन और टॉप-अप लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। यह पर ध्यान रखने वाली बात यह है की SBI होम लोन की दर लोन लेने वाले के CIBIL स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना बेहतर होगा, होम लोन पर ब्याज दरें उतनी ही कम होंगी।

SBI Home Loan Interest Rate
SBI Home Loan Rate

SBI Home Loan Interest

SBI की वेबसाइट के अनुसार, बैंक उन लोन लेने वालो को 15 बेसिस पॉइंट की रियायत दे रहा है जिनका क्रेडिट स्कोर 800 या से अधिक उनके लिए फेस्टिव ऑफर रेट 8.40% जब की सामान्य रेट 8.55% है। वहीं बैंक 750 से 799 के बीच क्रेडिट स्कोर पर 25 बेसिस पॉइंट की रियायत दे रहा है, जिसमें ब्याज दर 8.65% की तुलना में 8.40% पर आ रही है। साथ ही 749 से 700 के बीच स्कोर वाले ग्राहकों के लिए बैंक 20 बेसिस पॉइंट की रियायत प्रदान कर रहा है। यह पर 8.75% की सामान्य रेट की बजाये ग्राहकों को 8.55% की ब्याज दर प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें : Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं

उन ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से नीचे है। 650 – 699 के बीच के CIBIL स्कोर पर यह दर 8.85% रहेगी और 550 – 649 क्रेडिट स्कोर पर दर 9.05% रहेगी और जिनका CIBIL स्कोर नहीं है उनके लिए यह दर 8.75% रहेगी।

SBI ने कहा है कि रियायती दरों में महिला लोन धारको के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत और विशेषाधिकार, शौर्य और अपोन घर के लिए वेतन खाता धारकों के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत शामिल है।

यह भी पढ़ें : Ghar me Sona Rakhne ki Limit – घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं?

Top-up SBI home loans

SBI होम लोन टॉप-अप पर 700 से 800 से अधिक के क्रेडिट स्कोर पर 15 आधार अंकों की रियायत दे रहा है।

क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक या बराबर होने पर, एसबीआई की दर सामान्य 8.95% से 8.80% है जबकि दर 750 – 799 स्कोर पर 9.05% से 8.90% और 700 -749 स्कोर पर 9.15% से 9% है। 650 – 699 के सिबिल स्कोर पर 9.25%, 550 – 649 के स्कोर पर 9.55% और शून्य के सीबिल स्कोर स्कोर पर 9.15% पर दरें अपरिवर्तित हैं।

यह भी पढ़ें : Home Loan अगर होम लोन चुका भी दिया है तो जानले यह बात, आगे नहीं होगी कोई परेशानी

SBI Loan against property

कुछ निश्चित क्रेडिट स्कोर पर संपत्ति के एवज में होम लोन पर बैंक की रियायत सबसे अधिक 30 आधार अंक है। 800 से अधिक या उसके बराबर के क्रेडिट स्कोर वाले सामान्य ग्राहकों के लिए 10.30% दर से और अन्य के लिए 10% की दर से ब्याज दर का भुगतान करेंगे।

प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो, SBI ने त्योहारी अभियान के दौरान नियमित और टॉप-अप होम लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाई है। हालांकि, होम लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के लिए SBI ने 10,000 रुपये का एक फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क जीएसटी सहित लगाया है।

यह भी पढ़ें : LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए WhatsApp सेवा शुरू की जानिए क्या है लाभ

आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लगी है तो सभी के साथ पोस्ट को शेयर कर हमारी मेहनत को सफल बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Personal Loan की जगह Gold Loan क्यों लेना चाहिए? पहली बार Home Loan ले रहे हैं तो जान ले ये 5 बड़े फायदे 2 बड़ी सरकारी कंपनियों ने 25 मई को डिविडेंड घोषित किया प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए खुशखबरी. लीव इनकैशमेंट पर बड़ा ऐलान. LIC के Q4 शुद्ध लाभ में भारी उछाल, साथ ही की डिविडेंड की घोषणा