Sukanya Samriddhi Yojana-सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना) में खाता खोलने के नियम और फायदे। जानिए कोन से आवश्यक डॉक्यूमेंट्स चाहिए। 

Sukanya Samriddhi Yojana-सुकन्या समृद्धि योजना, देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार (Government) ने एक अनोखी योजना की शुरुआत की थी, जिसे हम सभी लोग ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana) के नाम से जानते है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) योजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों का भविष्य सुरक्षित करना है। यह योजना बाजार में अधिकांश छोटी बचत योजनाओं (Small savings scheme) की तुलना में अधिक लाभदायक है सरकार द्वारा प्राप्त समर्थन इसे अधिक विश्वसनीय बनाता है। SSY योजना के मुख्य लाभों को हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे। 

Sukanya Samriddhi Yojana-सुकन्या समृद्धि योजना, finvesco india
Sukanya Samriddhi Yojana-सुकन्या समृद्धि योजना,

इस योजना के तहत कोई भी नागरिक अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खोल सकता है जिसकी उम्र खाता खोलते समय 10 वर्ष से काम हो। जब बालिका की उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी तो वह इस खाते की खाताधारक हो जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार 2 खाते ही खुलवा सकते है अगर जुड़वाँ या ट्रिपल बच्चे होने पर इसमें छूट प्रदान है। 
 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खुलने के लिए आपको बालिका का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यता होती है साथ ही बालिका के माता पिता के पहचान पत्र का होना भी जरुरी है 
 
यह भी पढ़ें : Income Tax Benefits available on Home loan

Sukanya Samriddhi Yojana-सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करने की रकम 

पहले SSY खाते को खोलने के लिए 1000 रुपए जमा करने पड़ते थे, परतु अब इस अकाउंट को 250 रूपए के मिनिमम बैलेंस पर भी खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) में पुरे फाइनेंसियल ईयर के दौरान व्यक्ति को मिनिमम 250 रुपए जमा करना आवशयक है।  ऐसा ना करने पर 50 रुपए की पेनल्टी लगाई जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना खाते में फाइनेंशियल ईयर के दौरान 1.5 लाख रुपए जमा करने की सिमा निर्धारित है। इससे अभिक जमा करने पर जमाकर्ता को राशि तुरंत वापस कर दी जाएगी। 
    सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आपको अभी 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी। 
 
 

इनकम टैक्स में छूट 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स छूट प्रदान होती है SSY योजना में निवेश कर आप सालाना 1.5 लाख तक की इनकम टैक्स छूट प्राप्त कर सकते है इसके अलावा इस योजना  के तहत प्राप्त होने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है  

 
यह भी पढ़ें Tax on Dividend Income
 

निवेश अवधि 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने की समय सिमा 15 वर्ष है तथा मेच्योरिटी अवधि 21 वर्ष है अंत के 6 वर्ष आपको निवेश नहीं करना है परन्तु इन वर्षों में आपकी जमा राशि पर ब्याज प्राप्त होता रहेगा। 
 

निकाशी (Withdrawal) के नियम

SSY योजना के अंतर्गत जब बालिका की उम्र 18 वर्ष हो जाती है या 10 वी कक्षा पूर्ण कर लेती है तो वह इस खाते से पिछले सालो में जमा की गई राशि का 50% हिस्सा पढ़ाई या शादी के लिए निकल सकती है 
 
 

मेच्योरिटी 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की मेच्योरिटी पॉलिसी लेने के 21 साल बाद होती है मान लीजिये की आप इस योजना में 3000 रुपए प्रति माह जमा करते है यानि आप 36000 रुपए सालाना जमा करते है 14 साल में यह राशि 7.6% की ब्याज दर से 9,11,574 रूपये होती है यानि 21 साल बाद मेच्योरिटी अमाउंट 15,22,221 रुपए होगा। 
 

समय से पहले बंद करना 

खाता खुलने के 5 सालो के बाद, गंभीर बीमारी या बालिका के अभिभावक में से किसी की मृत्यु हो जाने पर खाते को बंद करवाया जा सकता है 
 
अधिक जानकारी के लिए अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से संपर्क करे या आप हमसे भी संपर्क कर सकते है [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ