Sula Vineyards IPO Details भारत के सबसे बड़े वाइन उत्पादक और वितरक है जानिए GMP

Sula Vineyards IPO Details, Price,Date and GMP

Sula Vineyards IPO : 2003 में स्थापित सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड 31 मार्च 2022 तक भारत की सबसे बड़ी शराब उत्पादक और विक्रेता कंपनी बन गई है। कंपनी के पास “RASA,” “Dindori”, “The source,” और “Satori” सहित लोकप्रिय ब्रांडों की वाइन की रेंज उपलब्ध है। “मदेरा” और “दिया” अपने प्रमुख ब्रांड के साथ Sula Vineyards भारत की सब से श्रेणी वाइन निर्मित कंपनी है।

कंपनी के व्यवसाय को मोटे तौर पर दो श्रेणियों में बाटा गया है

  • वाइन का उत्पादन, वाइन और स्पिरिट का आयात, वाइन और स्पिरिट का वितरण (“वाइन व्यवसाय”)
  • विनयार्ड रिसॉर्ट्स और वाइन टूरिज्म बिज़नेस

यह भी पढ़ें : SBI Home Loan Interest Rate। होम लोन पर SBI का फेस्टिव ऑफर जल्द खत्म होने वाला है

वर्तमान में कंपनी 56 विभिन्न तरह की वाइन का प्रोडक्शन भारत के महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थित चार स्वामित्व वाली और दो लीज्ड (leased) प्रोडक्शन फैसिलिटी में करती है कंपनी 2021 में देश भर में करीब 13,000 रिटेल टचप्वाइंट के साथ देश में शराब कंपनियों के बीच सबसे बड़ा वितरण नेटवर्क बनाने में कामयाब रही है।

Sula Vineyards
Sula Vineyards IPO

Sula Vineyards के पास नासिक और बेंगलुरु में मुख्य रूप से वाइन टूरिज्म बिजनेस फैसिलिटी के माध्यम से एक मजबूत डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (“D2C”) बिक्री चैनल भी है। सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2022 को लगभग 2,290 एकड़ के अंगूर उत्पादकों के साथ लॉन्ग-टर्म सप्लाई अग्रीमेंट (12 वर्ष तक) किया था।

Sula Vineyards IPO Details

Sula Vineyards कंपनी इस IPO के माध्यम से ₹960 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है जिसमें केवल प्रमोटरों द्वारा 26,900,530 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इसका मतलब यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल है जिसमे शेयर्स की फेस वैल्यू 2 प्रति शेयर है।

यह भी पढ़ें : Ghar me Sona Rakhne ki Limit – घर में कितना गोल्ड रख सकते हैं?

Sula Vineyards IPO Dates

Sula Vineyards का IPO इश्यू एंकर निवेशकों के लिए 9 दिसंबर 2022 को खुलेगा और इसके साथ ही 12 दिसंबर २०२२ को रिटेल निवेशक के लिए खुलेगा एवं 14 दिसंबर तक खुल रहेगा। शेयर का आवंटन 19 दिसंबर को होगा और 22 दिसंबर को शेयर्स NSE और BSE पर लिस्ट हो जायेंगे।

Sula Vineyards IPO Price Band

Sula Vineyards कंपनी ने अपने इस ipo का प्राइस बैंड 340 से ₹357 प्रति शेयर रखा है रिटेल निवेशक 42 शेयर्स के एक लोट की बोली लगा सकते है एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लोट यानि 576 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं

Sula Vineyards IPO GMP

Sula Vineyards का IPO ग्रे मार्केट में 34 के प्रीमियम पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें : LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए WhatsApp सेवा शुरू की जानिए क्या है लाभ

निवेश से पहले सभी दस्तावेज ध्यान से पड़े या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से संपर्क करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CHARLIE MUNGER, वॉरेन बफेट के विश्वसनीय सलाहकार के 6 यादगार कोट्स Fedbank IPO: Federal Bank की सहायक कंपनी का IPO IREDA IPO: Date, details और GMP जानिए भारत में सोने में निवेश के उपलब्ध 5 ऑप्शन. Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ