TCS ने तिमाही रिजल्ट की घोसणा की कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा परन्तु इसी समय के लिए कंपनी का अनुमान 11,137 करोड़ रुपये था। वही कंपनी की इसी तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि आय का अनुमान 57,475 करोड़ रुपये का था।
TCS Q3 Result
भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने अपने वित्त वर्ष 2023 के Q3 (तीसरा तिमाही) के रिजल्ट की घोसणा की इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये का रहा जब की इसका अनुमान 11,137 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वही कंपनी का वित्त वर्ष 2023 के तीसरी तिमाही ने कंसोलिडेटेड इनकम 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि इसका अनुमान 57,475 करोड़ रुपये रहने का था। इस तिमाही में कपनी की कंसोलिडेटेड इनकम अनुमान से ज्यादा रही।
यह भी पढ़ें : IPO in 2023 : यह बेस्ट 6 IPO 2023 में करा सकते है अच्छी कमाई
TCS कंपनी ने अपने तीसरा तिमाही के रिजल्ट घोसित करने के साथ ही अपने शरहोल्डर्स को तोहफा भी दे दिया। कंपनी ने अपने शरहोल्डर्स के लिए 8 रूपये के अंतरिम डिविडेंड की घोसणा भी की और इसके साथ ही कंपनी ने 67 रुपये प्रति शेयर के शेयर स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया।
TCS का तीसरा तिमाही का कंसोलिडेटेड EBIT अनुमान से थोड़ा से बड़ा कर 14,284 करोड़ रुपये रहा जबकि अनुमान 14,222 करोड़ रुपये का था। साथ ही कंपनी के Q2 की कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,431 रही।
यह भी पढ़ें : Dividend Yield kya hota hai : Dividend Yield Meaning in Hindi
कंपनी का Q3 की आय बड़कर 58,229 करोड़ रुपये रही। जबकि Q2 में यह आय 55,309 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBIT मार्जिन 24% से बढ़कर 24.53% हो गया है। वही देखा जाये तो कंपनी का CC रेवेन्यू ग्रोथ 4% से घटकर 2.2% हो गया।