अभी नतीजों का समय चल रहा है. ऐसे में कंपनियां Q4 के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान भी कर रही है। आये जानते है ऐसे 10 स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने नतीजों के साथ डिविडेंड का एलान भी किये है।

1. Shriram Finance मार्च तिमाही में कंपनी को1308 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। इसके साथ ही कंपनी ने  20 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है.

Photo Credit - Unsplash

2. Aditya Birla Sun Life AMC Q4 में को 135 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ और कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 5.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया।

Photo Credit - Unsplash

3. Indian Hotels होटल सेक्टर की कंपनी ने Q4 नतीजों के साथ 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Photo Credit - Unsplash

4. Trent 105 करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट के साथ कंपनी ने Q4 में 2.20 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

Photo Credit - Unsplash

5. Bajaj Holding बजाज होल्डिंग का Q4 का मुनाफा 1352 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 13 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Photo Credit - Unsplash

6. ACC   Q4 में कंपनी का मुनाफा 392 करोड़ रुपए से घटकर 237 करोड़ रुपए रहा. साथ ही कंपनी ने  9.25 रुपए/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.

Photo Credit - Unsplash

7. Motilal Oswal कंपनी ने निवेशकों के लिए 3रुपए/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के Q4 में मुनाफा 299 करोड़ रुपए से घटकर 165 करोड़ रुपए रहा.

Photo Credit - Unsplash

8. Axis Bank एक्सिस बैंक को Q4 में 5728 करोड़ रुपए के घाटा हुआ है. हालांकि, बैंक ने निवेशकों को 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

Photo Credit - Unsplash

9. Usha Martin Q4 में कंपनी का मुनाफा 108.65 करोड़ रुपए से घटकर 105.21 करोड़ रुपए रहा. साथ ही कंपनी ने 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.

Photo Credit - Unsplash

10. Tinplate कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी कर 56.56 करोड़ रुपए रहा. इसके साथ ही कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है.

Photo Credit - Unsplash

Dividend यील्ड क्या होता है जानने के लिए निचे दिए लिंक कर पूरा आर्टिकल पड़े

Photo Credit - Unsplash