यहां हमने उन IT शेयरों की सूची दी है जो 52 सप्ताह के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहे हैं।
टेक महिंद्रा का यह शेयर 1001 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जो अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 944 रुपये से महज 5 से 6 फीसदी दूर है।
Wipro, 394 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 374 रुपये से बहुत दूर नहीं है।
Zensar Technologies वर्तमान में 212 रुपये पर कारोबार कर रही है। जो अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 202 रुपये के बेहद करीब है।
Mphasis भी 1897 रुपये के अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से ज्यादा दूर नहीं है।
अमेरिका में मंदी की आशंका की वजह से आईटी शेयरों में तेजी आ सकती है।
इनमें से कुछ शेयरों पर मार्जिन के दबाव का भी असर पड़ा सकता है।
IPO in 2023 : यह बेस्ट 6 IPO 2023 में करा सकते है अच्छी कमाई, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
Read more