कई वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्ति के बाद अपने लिए सही निवेश विकल्प की तलाश में रहते है। जहँ उन्हे टैक्स सेविंग से साथ अच्छे रिटर्न भी प्राप्त हो सके।
इन 5 निवेश विकल्प में निवेश कर वरिष्ठ नागरिक टैक्स सेविंग के साथ-साथ अच्छे रिटर्न्स और सेफ्टी भी प्राप्त कर सकते है।
रेकरिंग एंड फिक्स्ड डिपाजिट
RD और FD देश के सब से लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक है। यह विकल्प सेवानिवृत्त लोगों को एफडी और आरडी पर अधिक ब्याज दर की पेशकश भी करते हैं।
साथ ही धारा 80TTB के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 50,000 रूपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट प्रदान होती है। 1.5 लाख तक की 5 साल की FD पर 80C में छूट प्राप्त होती है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
LIC की यह योजना एक कम जोखिम वाली निवेश पेंशन योजना है। इसकी 10 साल की अवधि है और पहले 7.4% की ब्याज दर की पेशकश की थी।
इस योजना में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ही एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
यह एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है इस योजना में 5 सालों का लॉक इन टाइम होता है साथ ही इसकी ब्याज दर 7.4% है।
यह धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का कर लाभ भी प्रदान करती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
यह योजना निवेशकों को प्रति वर्ष 7.1% तक के ब्याज भुगतान के साथ एक मासिक आय योजना प्रदान करती है। यह खाता कम से कम 1,000 रुपये से खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट डिपॉजिट एक, दो, तीन या पांच साल के लिए किया जा सकता है। इस खाता में कोई अधिकतम और न्यूनतम निवेश राशि की आवश्यकता नहीं है।
इस योजना में क्रमशः एक, दो और तीन वर्षों के लिए 6.6%, 6.8% और 6.9% ब्याज प्राप्त होता है।
PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA जानिए सब कुछ A से Z तक, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे