Aadhaar Card के लिए नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI भी कर सकते है अप्लाई 

देश में सरकारी सुविधाओं  का लाभ लेने के लिए Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है

यदि आप NRI है और आधार कार्ड बवाना चाहते है तो आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी है। 

यदि नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI के पास पासपोर्ट नहीं है तो वह अपना आधार कार्ड नहीं बनवा सकता है।

NRI देश के किसी भी शहर के आधार सेवा केंद्र पर जा कर आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।

यह स्टेप फॉलो करे नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर अपना भारतीय पासपोर्ट लेकर जाये

NRI के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है NRI की अपनी ईमेल ID जरूर होना चाहिए। एनरॉलमेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर करें। 

ऑपरेटर को एनरॉलमेंट फॉर्म और ID प्रूफ दें और बायोमैट्रिक प्रक्रिया को पूरा करें डीटेल्स सबमिट करने से पहले उसे अच्छी तरह चेक कर ले,

14 डिजिट की एनरॉलमेंट ID, तारीख और समय की स्टैंप वाली रिसिप्ट या स्लिप को अपने पास सभालकर रखले। कुछ समय में आपका आधार कार्ड तैयार हो जायेगा।

Aadhaar Card update : हर 10 साल में अपना आधार विवरण जरूर अपडेट करें, पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।