Adani Enterprises के शेयर्स सस्ते में खरीदने का मौका। कंपनी ला रही है FPO
Adani Enterprises का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) 27 जनवरी, 2023 को खुलेगा और 31 जनवरी, 2023 को बंद होगा।
Photo Credit- Unsplash
इस FPO के जरिये कंपनी 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश करेगी। जिसमे से 4165 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्जा चुकाने में करेगी।
Photo Credit- Unsplash
10869 करोड़ रूपये का इस्तेमाल की ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम, मौजूदा एयरपोर्ट फैसिलिटीज में कुछ सुधार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़े प्रोजेक्ट की फंडिंग में किया जाएगा।
Photo Credit- Unsplash
कंपनी ने प्रति शेयर ₹3,112 से ₹3,276 का प्राइस बैंड तय किया। इस FPO में रिटेल निवेशकों के लिए 64 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जायेगा।
Photo Credit- Unsplash
रिटेल निवेशक एक लोट के लिए बोली लगा सकते है एक लोट में 4 शेयर्स होंगे। अधिकतम 15 लोट के लिए बोली लगा सकते है
Photo Credit- Unsplash
इस FPO में इंस्टीटूशनल निवेशकों के लिए 50% कोटा, HNI निवेशकों के लिए 15% और 35% कोटा रिटेल निवेशकों के लिए होगा।
Photo Credit- Unsplash
Adani Enterprises के शेयर्स 3,451 पर ट्रेड कर रहा है यानी कि प्राइस बैंड का लोअर प्राइस मौजूदा भाव से करीब 11% डिस्काउंट पर है।
Photo Credit- Unsplash
IPO in 2023 : यह बेस्ट 6 IPO 2023 में करा सकते है अच्छी कमाई, पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।