Archean Chemical IPO

Archean Chemical Industries Limited IPO Detail Date Price and GMP

Archean Chemical Industries IPO के माध्यम से 1,462.3 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है जिसमें 805 करोड़ रुपये के फ्रेस इशू और 1.61 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

Archean Chemical Industries वित्तीय वर्ष 2021 में ब्रोमीन (bromine) और औद्योगिक नमक (industrial salt) का भारत का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है। 

कंपनी भारत की अग्रणी स्पेशलिटी मरीन केमिकल निर्माता है और दुनिया भर के ग्राहकों को ब्रोमीन, इंडस्ट्रियल साल्ट और पोटाश ऑफ़ सल्फेट निर्यात करती है। 

Archean Chemical आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज 13 देशों में 18 ग्लोबल ग्राहकों और 24 घरेलू ग्राहकों को अपने उत्पाद बेचती है।

कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। शेयरों का आवंटन 16 नवंबर को होगा एवं 21 नवंबर को कंपनी NSE और BSE पर लिस्ट होगी। 

Archean Chemical Industries कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 386-407 रुपये प्रति शेयर है।

मार्किट ऑब्जरवेशन के अनुसार, आज ग्रे मार्केट में Archean Chemical के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम (GPM) पर चल रहा है हम ग्रे मार्केट प्रीमियम को हर दिन अपडेट करते रहते है।