वर्ष 1999 में स्थापित एवलॉन टेक्नोलॉजीज (avalon technologies) का IPO 3 अप्रैल को खुलेगा निवेशकों के लिए खुलेगा।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज फुल्ली इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस देने वाली कंपनी है।

Photo Credit - Unplash

यह कंपनी अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं देने का काम करती है। 

Photo Credit - Unplash

avalon technologies का IPO निवेशकों के लिए 3 अप्रैल 2023 को खुलेगा और 6 अप्रैल को बंद होगा।

Photo Credit - Unplash

avalon technologies के IPO के लिए प्राइस बैंड 415-436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Photo Credit - Unplash

avalon technologies के IPO का साइज 865 करोड़ रुपये तय किया गया है।

Photo Credit - Unplash

इस IPO में 320 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 545 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेला होगा।

Photo Credit - Unplash

avalon technologies के IPO को ग्रे मार्के प्रीमियम (GMP)15 का प्राप्त हुआ है।

Photo Credit - Unplash