इस सप्ताह घरेलु मार्किट बढ़त के साथ बंद हुए जब की ग्लोबल मार्केट ट्रेंड में काफी उतर चढ़ाव देखने को मिला। 

कोटक सिक्योरिटीज ने इन 7 IT स्टॉक्स में Buy और Sell की सलाह जिसे निवेशकों को भी देखना चाहिए। 

HCL Tech इस स्टॉक में कोटक सिक्योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1280 रुपये का दिया है। 20 जनवरी को स्टॉक का प्राइस 1107.75 रुपये रहा इसमें 5.55% का रिटर्न मिल सकता है.

Photo Credit - Unsplash

Infosys इस स्टॉक में Kotak Securities की खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 1775 रुपये का रखा है। अभी स्टॉक 1525.45 पर चल रहा है निवेशक 16.36% का रिटर्न प्राप्त कर सकते है.

Photo Credit - Unsplash

LTIMindtree LTIMindtree के लिए टारगेट प्राइस 4600 रुपये का है। 20 जनवरी को शेयर का प्राइस 4269.85 रुपये रहा था। इसमें आगे 7 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

Photo Credit - Unsplash

L&T Technology Services L&T Technology Services के शेयर में Sell की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 3200 रुपये का दिया है। 20 जनवरी शेयर 3,233.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Photo Credit - Unsplash

Mphasis कोटक सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को Add की सलाह दी है टारगेट प्राइस  2330 रुपये रखा है। 20 जनवरी शेयर 2025.65 रुपये पर बंद हुआ। 15% तक रिटर्न मिल सकता है। 

Photo Credit - Unsplash

TCS कोटक सिक्योरिटीज ने TCS में खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 3500 रुपये का दिया है। 20 जनवरी को शेयर प्राइस 3361.65 रुपये था। 4% तक रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Photo Credit - Unsplash

Tech Mahindra Tech Mahindra में बाय की सलाह है। टारगेट प्राइस 1200 रुपये है। 20 जनवरी शेयर 1047.80 रुपये पर बंद हुआ। 14.52% का रिटर्न मिल सकता है। 

Photo Credit - Unsplash

डिस्‍क्‍लेमर: इन स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श करे।

Photo Credit - Unsplash

FASTag Balance Check। अपने Fastag का Balance कैसे Check करें 2023, पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे  

Photo Credit - Unsplash