Cello World Limited IPO: जानिए डिटेल्स और GMP 

Cello World एक प्रसिद्ध भारतीय उपभोक्ता उत्पाद कंपनी है जो मुख्य रूप से तीन श्रेणियों जैसे राइटिंग इंस्ट्रूमेंट और स्टेशनरी, मोल्डेड फर्नीचर, घरेलू सामान आदि से संबंधित उत्पादों का निर्माण करती है.

Photo Credit - Unsplash

कंपनी के पास उपभोक्ता उत्पाद उद्योग के क्षेत्र में 60 वर्षों से अधिक का अनुभव है जो उन्हें उपभोक्ता प्राथमिकताओं और विकल्पों को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाता है.

Photo Credit - Unsplash

Cello की भारत में 5 अलग-अलग स्थानों पर 13 मैन्युफैक्चरिंग इकाइयाँ स्थित हैं.

Photo Credit - Unsplash

Cello World का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अक्टूबर, 2023 को खुलेगा. और 1 नवंबर, 2023 को बंद होगा. स्टॉक का अल्लोत्मेंट 6 नवंबर, 2023 को होगा.

Photo Credit - Unsplash

Cello का IPO 1,900 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 2.93 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है.

Photo Credit - Unsplash

Cello के IPO का प्राइस बैंड ₹617 से ₹648 प्रति शेयर तय किया गया है. IPO का मिनिमम लोट साइज 23 शेयर्स का है.

Photo Credit - Unsplash

Cello के IPO को ग्रे मार्किट में ₹135 रुपये का (GMP) प्रीमियम प्राप्त हुआ है.

Photo Credit - Unsplash

Top 10 Most Dynamic Entrepreneurs Of India 2023, by The Indian Alert 

Photo Credit - Unsplash