क्या आपका Cibil Score Zero हो जाता है आगे हम जानेंगे कैसे अपना Cibil Score बढ़ाए 

जब आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करते और ना ही अपने कभी लोन लीया है तो आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बनती है इसके कारण आपका Cibil Score शून्य हो जाता है 

जब भी आप लोन लेने जाते है तो बैंक द्वारा आपका Cibil Score देखा जाता है Cibil Score में उस व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री होती है। 

बैंक द्वारा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को ही देख कर यह तय करता है की आपको लोन देना है या नहीं 

Cibil Score 900 से 300 के बीच निर्धारित किया जाता है अगर आपका Cibil Score 750 या इससे ऊपर तो इसे अच्छा Cibil Score मना  जाता है। 

यदि Cibil Score 550 से 750 के बीच हो तो उसे ठीक स्कोर मना जाता है वही अगर स्कोर 300 से 550 के बीच हो तो यह ख़राब स्कोर मना जाता है

Cibil Score नहीं होने पर व्यक्ति की शैक्षणिक योग्‍यता को देखा जाता है अगर व्यक्ति डॉक्‍टर या सीए या किसी उच्‍च पद तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है

Cibil Score कई बातों पर निर्भर करता है 30% Cibil Score इस पर निर्भर करता है के की आप टाइम पर चूका रहे है या नहीं 

25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 25% अनसिक्योर्ड या सिक्योर्ड लोन पर 20% कर्ज के उपयोग पर निर्भर करता है 

आपको क्रेडिट कार्ड या पोस्टपेड सिम का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बन सके क्रेडिट हिस्ट्री 24 के हिसाब से तय की जाती है 

आपको क्रेडिट कार्ड या पोस्टपेड सिम का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बन सके क्रेडिट हिस्ट्री 24 के हिसाब से तय की जाती है 

Personal Loan से सस्ता है PPF Loan कुछ भी गिरवी रखने की जरूत नहीं, जानिए सब कुछ अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे