फाइनेंसियल हेल्थ को सही रखने के लिए आपको समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए।
WishFin जैसी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां आपको WhatsApp पर फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देती है। कैसे करे क्रेडिट स्कोर चेक।
WishFin Credit Score Check Step 1. 8287151151 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें.
Step 2. इस चरण में आपका नंबर व्हाट्सएप चैट पर जुड़ जाएगा.
Step 3. अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करना होगा.
Step 4. आपको अपना पैन नंबर टाइप करना होगा (चिंता न करें आपका विवरण सुरक्षित रहेगा)
Step 5. अपना एड्रेस टाइप करें (आपको वही एड्रेस देना होगा जो बैंक डिटेल्स में है)
Step 6. राज्य और पिनकोड डालने के बाद आपको से ईमेल आईडी देना होगी.
Step 8. आप अपने व्हाट्सएप चैट बॉक्स में अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.
Best Credit Cards : इंडिया के बेस्ट क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
Read more