Dhanteras के दिन यह 5 चीजें जरूरखरीदना चाहिए, माने जाते है बहुत शुभ
धनतेरस के दिन सोना चाँदी के अलावा यह 5 चीजें खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. जानिए कौन सी है यह चीजें.
Photo Credit - google
धनिया
धनतेरस के दिन धनिया खरीदना शुभ माना जाता है. थोड़ा धनिया माँ लक्ष्मी जी को अर्पित करे और थोड़ा धनिया अपने धन के स्थान पर भी छिड़क दें.
Photo Credit - google
पान के पत्ते
पान के पत्ते माँ लक्ष्मी जी को प्रिय माने जाते है. इसलिए इस दिन पान के 5 पत्ते जरूर लाएं. मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और दीवाली के बाद इन पत्तो को जल में प्रवाहित कर दे.
Photo Credit - google
लक्ष्मी चरण
धनतेरस के दिन माँ लक्ष्मी जी के चरण घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है. उन्हें अपने घर में लाना माँ लक्ष्मी जी को निमत्रण देना माना जाता है.
Photo Credit - google
झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी जी का प्रतिक माना जाता है. इस लिए धनतेरस को झाड़ू घर लाना शुभ माना जाता है.
Photo Credit - google
खील बताशे
दीपावली पर चावल की फसल तैयार हो जाती है. और चावल से ही खील तैयार होता है. इसलिए धनतेरस के दिन खील बताशे अपने घर में जरूर लाने चाहिए।