राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली Avenue Supermarts जिसे हम लोग डीमार्ट (DMart) के नाम से जानते है। 

राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली Avenue Supermarts जिसे हम लोग डीमार्ट (DMart) के नाम से जानते है। 

Photo Credit - Unsplash

डीमार्ट का चालू वित्त वर्ष के Q3 में नेट प्रॉफिट 6.71% बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया। 

Photo Credit - Unsplash

वही पिछले साल की तिमाही में यह प्रॉफिट 552.53 करोड़ रुपये था। 

Photo Credit - Unsplash

Q3 FY23 में ऑपरेशन से इनकम 25.50% बढ़कर 11,569.05 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल पिछले साल में इनकम 9,217.76 करोड़ रुपये थी। 

Photo Credit - Unsplash

चालू वित्त वर्ष के Q3 में EBITDA 974 करोड़ रुपये रहा। वही पिछले साल की तिमाही में 868 करोड़ रुपये रहा था। 

Photo Credit - Unsplash

जबकि Q3FY22 में EBITDA मार्जिन 9.6% था। इस बार EBITDA मार्जिन गिरकर 8.6% हो गया है।

Photo Credit - Unsplash

कंपनी की दिसंबर तिमाही में कुल खर्च 10,788.86 करोड़ रुपये रहा। वही पिछली तिमाही यह खर्च 8,493.55 करोड़ रुपये था।

Photo Credit - Unsplash

Dividend Yield kya hota hai : Dividend Yield Meaning in Hindi पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे