देश में FASTag लगाना अनिवार्य कर दिया गया है इस से आपकी यात्रा बहुत आसान हो गई है। आपको टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होती है। 

आज कल सभी गाड़ियों में FASTag लगा हुआ आता है इसे Paytm पेमेंट एप से कैसे Recharge करना है इसकी जानकारी आपको देने वाले है।

इसके लिए आपको Paytm पर जाना होगा यह पर आपको Recharge & Bill Payments के सेक्शन पर जाकर View More पर क्लिक करे। 

यहां FASTag Recharge पर क्लिक करे। यहां पर आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आपका FASTag अकाउंट लिंक है।

अदि आपको FASTag के बैंक अकाउंट का नाम नहीं पता है तो इसके लिए आपको FASTag के लेफ्ट साइड में देखना होगा वहां बैंक का नाम और लोगो बना होगा। 

बैंक चुनने के बाद आपको अपने व्हीकल नंबर दर्ज कर  ‘proceed’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

अब आप अपनी इच्छा अनुसार रिचार्ज अमाउंट भर कर रिचार्ज कर सकते है।