FD Rules

Fixed Deposit Rules में RBI ने किए बदलाव, जानिए क्या है ये बदलाव

FD निवेशकों के बीच सब से लोकप्रिय निवेश साधनों में से एक है क्युकि यह निवेशकों को ''गारंटीड रिटर्न' और सुरक्षा प्रदान करता है।

RBI के FD नियमों में बदलाव के बाद अगर मैच्योरिटी के बाद भी आपकी FD पर कोई क्लेम नहीं होता है पैसा बैंक के पास ही जमा रहता है 

तो उस जमा राशि पर आपको सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्याज दर या मैच्योर एफडी (FD) पर तय ब्याज दर, जो भी कम हो, दिया जाएगा।

इसका मतलब आपको FD पर मैच्योर के बाद सेविंग बैंक अकाउंट जितना ब्याज ही मिलेगा। 

RBI का यह नियम सभी कमर्शियल बैंकों, स्माल फाइनेंस बैंकों, सहकारी बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।

पहले जब आपकी FD मैच्योर होती थी और अपने रकम वापस नहीं ली तो बैंक आपकी FD को फिर से उतने ही वर्षो के लिए FD कर देता था। 

FD के इस नियम से बचने के लिए आप मैच्योरिटी के तुरंत बाद पैसे निकाल लें। और आपको FD में पैसा रखना ही हे तो फिर से FD करा लें। 

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेब-साइट को फॉलो करे और हमारे प्रोत्साहन के लिए इस जानकारी को शेयर करे