Five Star Business Finance IPO

चेन्नई स्थित Five Star Business Finance, NBFC कंपनी अपना IPO लाने जा रही है।

Five Star Business Finance कंपनी का इरादा IPO के जरिए 1,960 करोड़ रुपये जुटाने का है। 

Five Star Business Finance कंपनी का IPO रिटेल इन्वेस्टर के लिए 9 से 11 नवंबर के बीच खुला रहेगा और एंकर निवेशकों के लिए 7 से IPO खुलेगा। 

Five Star Business Finance कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस बैंड 450-474 रुपये से सेट किया है। 31 शेयर्स का एक लोट है रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम एक लोट के लिए बोली लगनी होगी। 

कंपनी की दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति है, जिसमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक का कंपनी के कुल पोर्टफोलियो (जून 2022 तक) में 85 प्रतिशत हिस्सा है।

कंपनी का नेटवर्क भारत में 150 जिलों, 8 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 311 शाखाओं तक फैला हुआ है।

Five Star Business Finance 7 साल तक की अवधि के लिए 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान प्रदान करती है।

Special Information

Five Star Business Finance कंपनी द्वारा प्रदान किये गए सभी लोन 100% सिक्योर लोन है यह हाउसिंग प्रॉपर्टी को कोलैटरल के रूप अपने पास रखते है.