HDFC Bank ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 1900% के बेहतरीन डिविडेंड का ऐलान किया है. बैंक ने 16 मई को रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट निश्चित कि है.

HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले बैंक ने प्रति शेयर 1550% के डिविडेंड का ऐलान किया था.

HDFC Bank का मुनाफा ईयर ऑन ईयर ₹10055 Cr से बढ़कर ₹12047 Cr साथ ही नेट NPA कवाट्र ऑन कवाट्र 0.33% से घटकर 0.27% रह गया है। 

Photo Credit - Unplash

HDFC बैंक की असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस NPA कवाट्र ऑन कवाट्र 1.23% से घटकर 1.12%। 

Photo Credit - Unplash

बैंक ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1900 फीसदी यानी प्रति शेयर 19 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए बैंक ने 16 मई को रिकॉर्ड डेट निश्चित की है।

Photo Credit - Unplash

कंपनी ने इससे पहले भी वित्त वर्ष 2022-23 में 15.50 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था।

Photo Credit - Unplash

Dividend Stocks: हर तिमाही देते है मोटा डिविडेंड, नीचे दिए लिंक पर लीक कर जानिए उन 3 स्टॉक्स के बारे में। 

Photo Credit - Unplash