LPG Gas Subsidy Again

गलती से छूट गई है गैस सब्सिडी फिर से कैसे पाए

How to get My LPG Gas Subsidy Again

LPG Gas कम्पनिया गैस सब्सिडी प्राप्त करने का दोबारा मौका देती है

LPG subsidy

सरकार सभी ग्राहकों को (LPG) एलपीजी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। जिससे LPG गैस सिलेंडर के दाम कुछ कम हो जाते है। 

परन्तु इस इस्कीम में एक ऑप्शन यह भी हे की अगर कंस्यूमर सक्षम है तो वह अपनी मर्जी से गैस सब्सिडी (gas subsidy) छोड़ सकता है इसके लिए सरकार द्वार “गिव इट अप” कम्पैन चलाया गया था। 

अब यह सवाल उठता है की अगर किसी ने गलती से अपनी (LPG) एलपीजी गैस सब्सिडी छोड़ दी है तो उसको फिर से कैसे चालू किया जाये।

आपको यह जानकारी होना चाहिए की गैस कपंनिया आपको LPG Gas सब्सिडी दोबारा प्राप्त करने की सविधा देती है जिन्होंने गलती से गैस सब्सिडी छोड़ दी थी 

LPG सब्सिडी फिर से प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को गैस एजेंसी जाना होगा। गैस एजेंसी जा कर एक एप्लीकशन देना एप्लीकेशन के साथ आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और गैस कनेक्शन के डॉक्यूमेंट देना होगा।