2012 में स्थापित Inox Green Energy Services Limited भारत की प्रमुख विंड पावर ऑपरेशन और मेंटेनेंस ("O&M") सेवा प्रदाताओं में से एक है।
Inox Green Energy Services कंपनी विंड फार्म प्रोजेक्ट्स के लिए लंबी अवधि के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है
Inox Green Energy कंपनी की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में मौजूदगी है।
Inox Green Energy का IPO 11 नवंबर को बाजार में उतरेगा और 15 नवंबर को बंद होगा। शेयर्स का आवंटन 18 नवंबर को होगा तथा 23 नवंबर को कंपनी NSE और BSE पर लिस्ट हो जाएगी।
Inox Green Energy का लक्ष्य अपने IPO के माध्यम से 740 करोड़ रुपए जुटाना है जिसमे ₹370 करोड़ का फ्रेस इशू और ₹370 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
Inox Green Energy Services ने अपने IPO का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है।
निवेशक न्यूनतम 230 शेयरों के एक लोट के लिए बोली लगा सकते है रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लोट के लिए बोली लगा सकते है।
मार्केट ऑब्जरवेशन के मुताबिक, Inox Green Energy Services Limited का शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹12 के प्रीमियम पर हैं।