KFin Technologies का IPO जानिए Details, GMP और Price

KFin Technologies Limited की स्थापना 2017 में हुई यह एक लीडिंग टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदाता कंपनी है।

KFin Technologies भारत में अग्रणी रजिस्ट्रार में से एक है। कंपनी IPO एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग एवं IPO से प्राप्त शेयर्स का आवंटन जैसी सेवा प्रदान करती है 

कंपनी डाटा एनालिटिक्स, चैनल मैनेजमेंट, कंप्लायंस सोलूशन्स और एसेट मैनेजर्स को ट्रांसक्शन मैनेजमेंट जैसी कई अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है।

इसके ग्राहकों में भारत और मलेशिया, फिलीपींस, हांगकांग में है कंपनी यहां म्यूचुअल फंड और रिटायरमेंट स्कीम  के लिए लेनदेन और सर्विस प्रदान करती है 

KFinTech कंपनी का IPO 19 से खुलेगा और २१ दिसंबर को बंद होगा। 

KFIN Technologies अपने IPO के माध्यम से 1500 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। 

कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 347 रूपए से लेकर 366 रूपये बीच है 

KFin Technologies IPO GMP KFin Technologies कंपनी के IPO को ग्रे मार्किट प्रीमियम 5 रूपये का मिला है

KFin Technologies के IPO की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा आर्टिकल पड़े