LIC Dhan Varsha Plan

इस नई स्कीम में मिलेगा 10 गुना रिस्क कवर

LIC Dhan Varsha Plan 866 Details

LIC Dhan Varsha Plan सिंगल प्रीमियम वाली नई जीवन बीमा पॉलिसी है ग्राहकों को बोनस के साथ-साथ 10 गुना रिस्क कवर भी प्रदान करती है.

त्योहारों के इस सीजन में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई इंश्योरेंस पॉलिसी धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha Plan) लॉन्च कि है

LIC धन वर्षा प्लान (lic Dhan Varsha plan) ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा. इसे केवल ऑफलाइन मोड से ही ख़रीदा जा सकता है यह प्लान दो ऑप्शन और दो टर्म ऑप्शन के साथ आता है

Dhan Varsha plan Options

Option 1. इस प्लान का पहला ऑप्शन चुनने पर 1.25 गुना मृत्यु लाभ के साथ गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा.अगर 10 लाख रूपये का प्रीमियम दिया है

और पोलीसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 12.5 लाख रूपये और साथ में गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा.

Option 2. चुनने पर प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा. अगर अपने 10 लाख का प्रीमियम दिया है और मृत्यु हो जाती है तो 1 करोड़ रूपये और साथ में गारंटेड एडीशन बोनस भी मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पड़े....

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आर्टिकल पर जाये...