LPG कनेक्शन के साथ मिलता है 50 लाख रूपये तक का बीमा कवर

जब भी कोई ग्राहक LPG गैस कनेक्शन लेता है तो उस गैस कनेक्शन के साथ ग्राहक को 50 लाख रूपये तक का बीमा कवर भी मिलता है

देश के लगभग हर घर में आज LPG गैस कनेक्शन मौजूद है परन्तु बहुत काम लोगों को गैस कनेक्शन को लेकर उनके अधिकारों की जानकारी है।

पॉलिसी की जानकारी जब भी आप LPG गैस सिलेंडर खरीदते है तो वैसे ही यह LPG इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू हो जाती है।

इसलिए आपको हमेशा सिलेंडर एक्सपायरी डेट देख कर ही खरीदना चाहिए। क्योंकी LPG इंश्योरेंस पॉलिसी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट से लिंक होती है।

आपका 40 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा LPG गैस कनेक्शन लेते ही शुरू हो जाता है।

इसके साथ ही सिलिंडर फटने से हुई दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे 50 लाख रूपये का बीमा क्लेम दिया जा सकता है।

क्लेम कैसे करे पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की FIR जरूर करे. FIR कॉपी के साथ हॉस्पिटल का बिल, मेडिकल की रसीद, मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डेथ सर्टिफिकेट की जरूत आपको क्लेम के समय पड़ेगी।

क्लेम कहँ से मिलता है। क्लेम के लिए आपका डिस्ट्रीब्यूटर ऑइल कंपनी और इन्शुरन्स कंपनी को सुचना देता है। दुर्घटना होने पर क्लेम का पैसा ऑइल कंपनी और उनकी इन्शुरन्स कंपनी को देना होता है।