L&T Infotech and Mindtree merger : will now be known as LTIMindtree
L&T Infotech और Mindtree के मर्जर को आधिकारिक मंजूरी मिल चुकी है मर्जर के बाद यह देश की 5 वी सब से बड़ी IT कंपनी होगी।
इस मर्जर के बाद इस IT कंपनी को LTIMindtree के नाम से जाना जायेगा। साथ ही यह कंपनी रेवेन्यू के हिसाब से देश की छठी बड़ी कंपनी होगी।
L&T Infotech और Mindtree 14 नवंबर से एक यूनिट के तोर पर काम शुरू कर चुकी है। यह भारतीय IT सेक्टर में सबसे बड़े मर्जर में से एक है
LTIMindtree के बड़े आकर का फ़ायदा कंपनी को बड़े एवं अधिक आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने और तेजी से ग्रोथ करने में मिलेगा।
L&T कंपनी ने 2026 तक अपने IT सेक्टर से होने वाले बिज़नेस को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
LTIMindtree कंपनी अगले 2 से 3 सालो में IT सेक्टर के मार्किट कैपिटलाइजेशन में 40 प्रतिशत का हिस्सा प्राप्त करने की उम्मीद करती है।
L&T Infotech की LTIMindtree में 68.73 प्रतिशत हिस्सेदरी है इसके मुताबिक Mindtree के 100 शेयर्स के बदले शेयर होल्डर्स को LTIMindtree के 73 शेयर्स मिलेंगे।