अगर आपका पैन - आधार से लिंक नहीं है तो आपको यह काम जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च, 2023 तक ही है.
अंतिम तारीख तक पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड इनवैलिड या इनऑपरेटिव कर दिया जायेगा।
Photo Credit - Unplash
अगर आपको याद नहीं है की अपने अपना पैन आधार से लिंक कराया है नहीं इसको जानने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से जान सकते है।
Photo Credit - Unplash
SMS के जरिये चेक करने के लिए आपको नीचे गए फॉर्मेट में SMS इस नंबर पर 567678 या 56161 पर करना होगा। UIDPAN < 12 digit Aadhaar No > < 10 PAN Number>
Photo Credit - Unplash
ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Photo Credit - Unplash
स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद "Aadhaar Services" मेन्यू से "Aadhaar Linking Status" को सेलेक्ट करें.
Photo Credit - Unplash
स्टेप 2: अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर "Get Status" बटन पर क्लिक करें.
Photo Credit - Unplash
स्टेप 3: यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड भी डालना होगा.
Photo Credit - Unplash
स्टेप 4: अपने पैन-आधार लिंकिंग का स्टेटस चेक करने के लिए "Get Linking Status" पर क्लिक करें.
Photo Credit - Unplash
स्टेप 5: इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका आधार पैन से लिंक हुआ है या नहीं.
Photo Credit - Unplash