personal loan हमारी छोटे समय और पैसों की आवश्यकता को पूरा करने का सब से आसान तरीका है इस समय कई बैंक आपको सस्ती दरों में पर्सनल लोन दे रहे है।
personal loan हमारी अचानक से पड़ी पैसों की जरूरतों को पूरा करते है पर्सनल लोन अन-सिक्योर्ड लोन होता है इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी गारंटी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
आये जानते है 5 सब से सस्ते पर्सनल लोन्स देने वाले बैंको के बारे में
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
यह सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को 9.75 % की दर से पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है। 5 लाख का लोन 5 साला के समय के लिए दिया जाता है किसकी EMI 10,562 महीना होगी।
बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
PNB बैंक अपने ग्राहकों को 9.8% की दर से लोन दे रही है 5 लाख के लोना पर यहां 10,574 रुपये महीने की EMI पांच साल के लिए होगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
यह बैंक अपने कस्टमर्स को 8.9 फीसदी की ब्याज दर से 5 लाख तक का लोन दे रही है जिसकी EMI पांच साल के लिए 10,355 रुपये होगी।
यस बैंक
यस बैंक भी आपको 10% की दर से लोन दे रहा है यहां 5 लाख के लोन पर पांच साल के लिए EMI 10,624 होगी।
बैंक ऑफ बड़ोदा
यह सरकारी बैंक आपको 10.2% की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। यह भी आपको 5 लाख तक के लोन पर पांच साल के लिए आपको 10,673 रुपये की EMI देनी होगी।