आप आसानी से घर बैठे एक मिस कॉल से PF बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए ईपीएफओ पोर्टल पर UAN के साथ मोबाइल जो मोबाइल नंबर लिंक है वो एक्टिव होना चाहिए।

साथ ही आपके UAN नंबर का बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए। 

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. मिस्‍ड कॉल के कुछ समय बाद ईपीएफओ SMS के जरिये बैलेंस की जानकारी आपको सेंड कर देगा। 

SMS से जानकारी के लिए अपने मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजें. जिसमे ENG का मतलब इंगिलश होता है

उमंग ऐप भी बैलेंस चेक कर सकते है ऐप स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल कर पसंदीदा भाषा चुनें। मोबाइल नंबर रजिस्टर कर नीचे 'All Services' विकल्प पर क्लिक करें।

सूची में से 'EPFO' को चुन कर 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें फिर  UAN दर्ज कर OTP प्राप्त करें सभी चरणों का पालन कर आपको ईपीएफ बैलेंस दिखाई देगा। 

EPFO पोर्टल से बैलेंस चेक करने के लिए पोर्टल पर जा कर सर्विस टैब पर क्लिक करें. अब ‘इम्पलॉई के लिए‘ सेक्शन पर जा कर ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक करें 

UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें. इसके BAD आपके सामने पूरी जानकारी दिखा दी जाएगी। 

ppf extension rules : पीपीएफ अकाउंट का एक्‍सटेंशन अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।